NATIONAL NEWS

मुरलीधर व्यास नगर विकास समिति बीकानेर ने 21 सूत्री मांग पत्र विभिन्न अधिकारियों को देकर, धरने की दी चेतावनी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


मुरलीधर व्यास नगर की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने आज जिला प्रशासन की विभिन्न अधिकारियों को अल्टीमेट दिया ।

बीकानेर 13 जून 2023 बीकानेर के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित आदर्श कॉलोनी मुरलीधर व्यास नगर की समिति की मूलभूत समस्याओं की ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के उद्देश्य से आज समिति के 11सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जिले के समस्त आला अधिकारियों से भेंट कर 21 सूत्री ज्ञापन सौंपा कर 15 दिन में समस्याओं के हल करने का अल्टीमेट दिया।
प्रतिनिधि मंडल के प्रवक्ता सुभाष आचार्य ने बताया कि कॉलोनी की वर्षों से मूलभूत समस्या लंबित है यदि उन्हें समय पर नहीं किया गया तो मजबूर होकर धरना दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल सर्वप्रथम नगर निगम के आयुक्त महोदय से मिला और कॉलोनी में व्याप्त समस्त समस्याओं से अवगत कराया जिसमें कॉलोनी के अंदर की सड़कों पर गहरे गड्ढे,अवरुद्ध नाले,खाली प्लॉटों पर झाड़ झंखार सफाई कर्मचारियों की संख्या बढाने और उनको प्रत्येक क्षेत्र में दिन में दो बार सफाई करने के लिए पाबंद करने संबंधित सफाई अधिकारी को जनता की समस्या की समस्याओं को सुनने के लिए पाबंद करना, जो टेंडर पूर्व में पास हो चुके हैं उनकी धरातल पर क्रियान्वित करना करना आदि से अवगत कराया आयुक्त महोदय ने प्रतिनिधिमंडल की बात ध्यान पूर्वक सुनकर टेंडर के बारे में तो कहा कि अभी बजट नहीं है आते ही हम जो टेंडर पास है उस पर कार्रवाई करवाएंगे,सफाई के बारे में उन्होंने कहा कि वहां पर जो भी जिम्मेदार है उसकी पूर्व में ड्यूटी लगी हुई है यदि वह सभी सेक्टर में सफाई नहीं करते हैं तो उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी,पार्कों को साफ किया जाएगा,खाली प्लॉटों में झाड़ झंखार को जेसीबी से हटाया जाएगा साथ ही उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे 2 दिन बाद स्वयं कॉलोनी में उपस्थित होकर समस्याओं से रूबरू होंगे।
समिति का प्रतिनिधिमंडल इसके पश्चात नगर विकास न्यास के सचिव से मिलने गया लेकिन वह स्वयं नहीं मिले उनसे फोन पर वार्ता कर समस्याओं से अवगत कराया गया ।
इसके पश्चात प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश महोदय से मिला जिलाधीश महोदय ने प्रतिनिधि मंडल की समस्त समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वस्त किया कि समस्त की समस्याओं को संबंधित अधिकारियों से निस्तारण करने के लिए आदेश दिए जाएंगे उन्होंने अल्पसंख्यक छात्रावास के स्थानांतरण की जानकारी भी प्रतिनिधिमंडल को दी इसके लिए प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश महोदय का आभार प्रकट किया ।
समिति का प्रतिनिधिमंडल जिला पुलिस अधीक्षक से भी मिला और उनको कॉलोनी में पुलिस चौकी स्थापित करने,रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ाने,चौराहे पर मोबाइल वैन को 6:00 से 9:00 तक स्थाई रूप से ड्यूटी पर तैनात रहने का निवेदन किया गया जिला पुलिस अधीक्षक महोदय ने नया शहर पुलिस थाना को पुलिस चौकी स्थापित करने के निर्देश दिए और पुलिस गश्त बढ़ाने मोबाइल पुलिस वैन को भी पाबंद करने का आश्वासन दिया।


प्रतिनिधि मंडल जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता दीपक बंसल से भी मिला और पानी प्रेसर बढाने, सप्लाई समय बढाने, नई पाइप लाइन डलवाने की मांग रखी जिसे बंसल ने सभी मांगो को तुरंत मानते हुए सम्बंधित को निर्देश जारी किए।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन नरेश जोशी से मिल कर समस्याओं में मुख्य सड़क को शीघ्र निर्माण के लिए कहा।
प्रतिनिधि मंडल ने
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक से मिला जिन्होंने डिस्पेंसरी में सम्पूर्ण स्टाफ ओर मेडिसिन
इस प्रकार से जिले के समस्त आला अधिकारियों से आज प्रतिनिधिमंडल मिला और कॉलोनी की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया प्रतिनिधिमंडल में समिति के अध्यक्ष गिरिराज जोशी, सभाअध्यक्ष डॉ.विजय आचार्य,महामंत्री रासबिहारी जोशी,उपाध्यक्ष जितेंद्र जोशी,देवकिसन व्यास,कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम पुरोहित प्रवक्ता सुभाष आचार्य संगठन मंत्री राजेश आचार्य उपसचिव पंकज कल्ला, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम रंगा,अशोक सुथार संजय दवे,किशन लाल हर्ष सहित कॉलोनी के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे प्रतिनिधिमंडल ने समस्त प्रशासनिक अधिकारियों का आभार प्रकट किया है कि उन्होंने जो आश्वासन दिया है उन्हें 15 दिन में हल किया जाएगा अन्यथा समिति आगामी कार्यक्रम निर्धारित कर अनिश्चितकालीन धरना भी दे सकती है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!