NATIONAL NEWS

मोदी की जनसभा 8 को:विधानसभा चुनाव के टिकट की दावेदारी का फ्लोर टेस्ट होगा ! पड़े स्पेशल रिर्पोट

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मोदी की जनसभा 8 को:विधानसभा चुनाव के टिकट की दावेदारी का फ्लोर टेस्ट होगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आठ जुलाई को नौरंगदेसर में होने वाली सभा के लिए भाजपा भीड़ जुटाने के हर दांव आजमा रही है। तैयारी के लिए बुलाई गई पार्टी नेताओं के लिए बैठक में सीधे-सीधे लाई गई भी भीड़ को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट का फ्लोर टेस्ट कहा गया। विधानसभा चुनाव में दावेदारी को भी इसका आधार बताया गया। कम भीड़ लाने वालों के विकल्प भी तलाशने की बात कही गई। खाजूवाला से पूर्व संसदीय सचिव ने जब कहा साढ़े सात हजार लोगों को ला पाएंगे तो नेता प्रतिपक्ष राठौड़ बोले, आप भीड़ ना लाओ ताे हमारे पास दूसरे भी विकल्प हैं। अनूपगढ़ वालाें से कहा गया ये टिकट के लिए फ्लाेर टेस्ट है।

दरअसल नागौर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और चूरू जिले के नेताओं और पदाधिकारियाें काे साेमवार काे बीकानेर बुलाया गया था। सभी से प्रधानमंत्री की सभा में भीड़ लाने का लक्ष्य पूछा गया। खाजूवाला के पूर्व विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल से नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठाैड़ ने पूछा ताे मेघवाल ने साढ़े सात हजार की संख्या बताई। इस पर राठाैड़ नाखुश हाे गए। बाेले आपसे नहीं हाेता ताे मेरे पास दूसरे भी विकल्प हैं। फिर वहां से एक मंडल अध्यक्ष भी खड़े हुए तब जाकर 15 हजार का लक्ष्य तय हुआ।

अनूपगढ़ से ताे पूर्व विधायक शिमला बावरी और मौजूदा विधायक संतोष बावरी से पूछा तो संख्या 10 हजार की आई। राठाैड़ ने दाेनाें दावेदाराें से कहा कि देख लीजिए। तीन महीने बाद चुनाव हैं। बावजूद इसके पांचों जिले की 23 विधानसभाओं से दाे लाख 30 हजार की संख्या लाने का लक्ष्य तय हुआ। बीकानेर जिले को एक लाख 10 हजार का टारगेट लिया जिसमें बीकानेर शहर से 30 और सर्वाधिक लूणकरणसर से 25 हजार तय हुआ। कार्यक्रम भी लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में ही है।

राजेन्द्र राठाैड़- सीपी जाेशी ने देखा सभा स्थल, दिनभर नेताओं से चर्चा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जाेशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठाैड़ ने साेमवार काे प्रधानमंत्री के प्रस्तावित सभा स्थल को देखा। पार्किंग, डाेम, रास्ताें से लेकर पीने के पानी छांव समेत तमाम इंतजाम देखे। जाेशी बीती रात भी 10 बजे सभा स्थल गए थे लेकिन अंधेरे के कारण ज्यादा समझ नहीं आया। दिन में राजेन्द्र राठाैड़ के साथ सभा स्थल देखा।

बसों की पार्किंग, छाेटे वाहनाें के लिए जगह, छांव, पीने के पानी समेत तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। फिर सर्किट हाउस पहुंचे तेा नेताओं से मिलने का सिलसिला जारी रखा। सर्वसमाज के लाेग मिले। देहात अध्यक्ष जालमसिंह भाटी, शहर अध्यक्ष विजय आचार्य, डाॅ.विश्वनाथ मेघवाल, सुमित गाेदारा, बिहारी लाल बिश्नाेई, सीआर चाैधरी, मेयर सुशीला कंवर, अखिलेश प्रताप सिंह, विक्रम सिंह भाटी, विक्रम सिंह राजपुराेहित, मनीष साेनी, भागीरथ मूंड, भूपेन्द्र शर्मा, माेहन सुराना समेत तमाम नेताओं ने उनसे चर्चा की।

एक भी सांसद नहीं आए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी की सभा के लिए भीड़ जुटाने के लिए मीटिंग रखी गई। विधानसभा के दावेदाराें काे भी नेताओं ने खूब डराया लेकिन सांसदाें के लिए काेई नहीं बाेला। मीटिंग में बीकानेर सांसद नहीं आ सके क्योंकि दिल्ली में मीटिंग थी लेकिन श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल, चूरू सांसद राहुल कस्वां भी नहीं आए। न तो सांसदाें से भीड़ का काेई लक्ष्य लिया गया। नागाैर से सी.आर.चाैधरी आए जरूर लेकिन उनसे काेई लक्ष्य नहीं लिया गया। कई विधायक भी नहीं पहुंचे। बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी मौजूद नहीं थीं जबकि मीटिंग उनकी विधानसभा में ही थी।

राठाैड़ की तीसरी आंख

राजेन्द्र राठाैड़ ने नेताओं से कहा कि जाे भीड़ बता रहे हाे वाे ले आना। क्याेंकि मैं ढाई लाख रुपए खर्च करूंगा और मेरी तीसरी आंख एक-एक का हिसाब रखेगी कि काैन कितनी भीड़ लाया। इसलिए अगर संशाेधन करना हाे ताे अभी कर लेना। वरना बाद में मैं सबको हिसाब दूंगा कि कौन कितनी लाया। ये कागजी भीड़ नहीं होनी चाहिए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!