DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

म्यांमार बॉर्डर और मणिपुर पर इंडियन आर्मी की ‘बाज’ की नजर, देखें कैसे हो रही है निगरानी ! देखे सेटेलाइट वीडियो

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

म्यांमार बॉर्डर और मणिपुर पर इंडियन आर्मी की ‘बाज’ की नजर, देखें कैसे हो रही है निगरानी

आप वीडियो फुटेज में साफ देख सकते हैं कि सेना इंफाल के ऊपरी इलाकों की किस तरह हवाई निगरानी कर रही है।

इंफाल: मणिपुर में पिछले दिनों हुई हिंसा के बाद से भारतीय सेना पूरी तरह चौकस है और पूरे इलाके की निगरानी कर रही है। सेना न सिर्फ भीतरी इलाकों पर नजर रखे हुए है बल्कि भारत म्यांमार सीमा के साथ-साथ पूरे मणिपुर पर निगरानी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। आप वीडियो फुटेज में साफ देख सकते हैं कि सेना इंफाल के ऊपरी इलाकों की किस तरह हवाई निगरानी कर रही है। इस पूरे इलाके में मानवरहित विमानों के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है।

‘लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं’

भारतीय सेना और असम राइफल्स के कुल 130 ‘कॉलम’ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार बने हुए हैं। इससे पहले आर्मी ने एक बयान में कहा था, ‘भारतीय सेना ने असम राइफल्स के साथ मिलकर सुरक्षा ढांचे को महत्वपूर्ण रूप से फिर से आकार दिया है और मणिपुर में, विशेष रूप से मौजूदा सुरक्षा स्थिति की पृष्ठभूमि में कई संसाधनों का इस्तेमाल किया गया है, जिसके चलते स्थिति अब सामान्य होती दिखाई देने लगी है और लोग अब अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। फंसे हुए लोगों को अपनों से मिलाने का काम भी शुरू हो गया है।’

‘निगरानी में कोई कसन बाकी नहीं’
सेना ने एक बयान में कहा था, ‘भारतीय सेना न केवल भीतरी इलाकों में बल्कि भारत-म्यांमा सीमा पर स्थित क्षेत्रों में भी निगरानी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मानवरहित विमानों के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी, ​​भारतीय वायुसेना और सेना के एमआई 17 व चीता हेलीकाप्टरों की तैनाती तथा जमीनी स्तर पर स्थानीय लोगों में विश्वास बहाली के लिए पैदल गश्त और फ्लैग मार्च का सहारा लिया जा रहा है।’

‘किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें’
बयान में सेना ने लोगों से यह भी आग्रह किया था कि वे ‘गलत व्याख्या या तथ्यों की गलतबयानी के जरिये सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के दुर्भावनापूर्ण प्रयासों’ के झांसे में न आएं, क्योंकि ‘विरोधी तत्व एक बार फिर दुर्भावनापूर्ण असत्यापित सामग्री के प्रसार का प्रयास कर सकते हैं।’ सेना ने कहा था कि भारतीय सेना और असम राइफल्स जल्द से जल्द पूरी तरह से सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!