NATIONAL NEWS

युवा आडंबर से हटकर वैज्ञानिक सोच अपनाए ::आईपीएस बुडानिया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर।राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज तृतीय एक दिवसीय शिविर एवं राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ सत्यनारायण जाटोलिया ने बताया कि एक दिवसीय शिविर के दौरान आज राष्ट्रीय युवा महोत्सव दिवस को भी मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री अमित बुडानिया आईपीएस एडिशनल एसपी बीकानेर तथा मुख्य वक्ता के रूप में डॉ विजय कुमार एरी एवं जिला समन्वयक डॉ नरेंद्र कुमार एवं कार्यवाहक प्राचार्य डॉ नरेंद्र नाथ उपस्थित रहे । बुडानिया ने युवाओं को विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। बुडानिया ने बताया कि युवाओं को आडंबर से हटकर वैज्ञानिक सोच अपनानी चाहिए । युवा का मतलब सकारात्मक ऊर्जा है और इस ऊर्जा को रचनात्मक कार्य में उपयोग लेना चाहिए जिससे राष्ट्र का निर्माण हो सके।
डॉ विजय कुमार एरी ने युवाओं को विवेकानंद के आदर्शों के साथ-साथ किताब पढ़ने के लिए आग्रह किया। जिला समन्वयक ने युवाओं को जात पात और धर्म से आगे निकलकर एक साथ एकजुट होकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने की बात कही । प्राचार्य डॉ नरेंद्र नाथ ने राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा इस प्रकार किए जा रहे कार्यक्रमों को सराहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में वेद प्रकाश, अजीत ,पलक सारस्वत ,वर्षा, अनुराधा ,नंदिनी ,पायल, आरती, मधुबाला ,कोमल आदि ने देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वही युवा महोत्सव के दौरान खो-खो एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ संदीप यादव डॉ महेंद्र सिंह सोलंकी डॉ ओम प्रकाश पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से डॉ फारुख उस्ता एवं मोहन कुलदीप श्रवण प्रदीप गोपाल आनंद अंकुर अंकित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ महेंद्र सिंह सोलंकी ने सभी का धन्यवाद दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!