रंगकर्मियों ने लगाया सौतेला व्यवहार करने का आरोप, अनशन की चेतावनी
बीकानेर | राजस्थान संगीत नाटक अकादमी ने बीकानेर की एक ही नाट्य संस्था को नाटक के सारे प्रोजेक्ट देकर बीकानेर रंगमंच के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
रंगकर्मी राहुल चावला, सुरेश कुमार ने बताया कि बीकानेर के हिस्से में आने वाले लगभग समस्त नाट्य मंचन एक ही संस्था के निर्देशक व परिवार के सदस्यों आैर संस्था के कलाकारों को आवंटन कर दिए हैं जिसको लेकर शहर के तमाम रंग संस्थाओं, वरिष्ठ एवं युवा रंग कर्मियों में आक्रोश है। बीकानेर थियेटर यूनिट के रंगकर्मी जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के आगे आमरण अनशन पर बैठक चयन समिति का विरोध करेंगे एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे।
Add Comment