NATIONAL NEWS

रफीक बोले-शराब की दुकानों से बंधी ले रहे भाजपा विधायक:बालमुकुंदाचार्य ने कहा- आरोप झूठे, अवैध काम किया तो होगी कार्रवाई

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रफीक बोले-शराब की दुकानों से बंधी ले रहे भाजपा विधायक:बालमुकुंदाचार्य ने कहा- आरोप झूठे, अवैध काम किया तो होगी कार्रवाई

आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने हवामहल MLA बालमुकुंदाचार्य पर शराब की दुकानों से बंधी लेने का आरोप लगाया। - Dainik Bhaskar

आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने हवामहल MLA बालमुकुंदाचार्य पर शराब की दुकानों से बंधी लेने का आरोप लगाया।

जयपुर के संजय बाजार में हटवाड़ा हटाने को लेकर रविवार को विवाद हो गया। पहले दुकानदारों ने नगर निगम के दस्ते का विरोध किया। सूचना पर आदर्श नगर से विधायक रफीक खान पहुंचे। उन्होंने हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे शराब की दुकानों से बंधी ले रहे हैं। इस पर बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि रफीक खान के आरोप झूठे हैं।

दरअसल, हटवाड़े में दुकान लगाने वाले लोगों ने विधायक रफीक खान को पीड़ा बताई। लोगों ने कहा कि पिछले तीन रविवार से नगर निगम परेशान कर रहा है। दुकान लगाने नहीं देते हैं। हम पिछले कई साल से इस हटवाड़े में सामान बेच रहे हैं। रविवार को बाजार बंद रहता है। आवाजाही में कोई दिक्कत नहीं होती है। इसके बावजूद उन्हें परेशान किया जा रहा है। इस पर रफीक खान ने कहा कि कई सालों से हटवाड़ा लग रहा है, लेकिन भाजपा सरकार इसको बंद करना चाहती है। गरीब लोगों को परेशान किया जा रहा है। कई परिवार ऐसे हैं जो यहां आकर रोजी-रोटी कमाते हैं।

यह फोटो रामगढ़ मोड़ क्षेत्र की है। 4 दिसंबर 2023 को बालमुकुंदाचार्य ने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने नॉनवेज की अवैध दुकानों को हटाने का निर्देश दिया था।

यह फोटो रामगढ़ मोड़ क्षेत्र की है। 4 दिसंबर 2023 को बालमुकुंदाचार्य ने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने नॉनवेज की अवैध दुकानों को हटाने का निर्देश दिया था।

बाजार व्यवस्थित कराने गए थे
हेरिटेज नगर निगम की सतर्कता शाखा के उपायुक्त सुरेश महरानियां ने कहा कि बाजार को व्यवस्थित कराने गए थे, क्योंकि सड़क तक दुकानें सज जाती हैं। ऐसे में यातायात प्रभावित होता है। पिछले रविवार को भी निगम दस्ता कार्रवाई के लिए गया था।

मंथली पैसा शुरू कर दिया
कांग्रेस से आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने कहा कि भाजपा का राज आने से उनके मुंह खून लग गया है। कुछ दिन पहले विधायक बालमुकुंदाचार्य मांस और शराब की दुकानों पर गए थे। ये सभी दुकानें रात 11 बजे तक खुल रही हैं। वे शराब की दुकानों से बंधी ले रहे हैं। मंथली पैसा लेना शुरू कर दिया। अब चौथ वसूली करना चाहते हैं।

अवैध काम किया तो होगी कार्रवाई
बालमुकुंदाचार्य ने कहा- संजय बाजार की दुकानों से कोई लेना देना नहीं है। वे रफीक खान के विधानसभा क्षेत्र में हैं और मुझ पर गलत आरोप लगा रहे हैं। मेरे विधानसभा क्षेत्र में शराब की दुकानें रात आठ बजे के बाद खुलेंगी तो कार्रवाई होगी। मांस की दुकानें अवैध रूप से न खुलें। यह पहले ही निगम अधिकारियों से कह चुका हूं।

इधर, व्यापारियों की बैठक आज
संजय बाजार व्यापार मंडल और जयपुर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों की इस मुद्दे को लेकर सोमवार को बैठक होगी। संजय बाजार व्यापार मंडल के महासचिव विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद भी नगर निगम यहां पर हटवाड़ा चलने दे रहा है। पूर्व पार्षद विकास कोठारी ने कहा कि कोर्ट की अवमानना की जा रही है। हटवाड़ा हटाने और दूसरी जगह शिफ्ट कराने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

ये भी पढ़ें

नॉनवेज दुकानों को लेकर फिर आगबबूला हुए बालमुकुंद आचार्य:पुलिसवालों से कहा- अगर यह आपका काम नहीं तो बॉर्डर पर काफी जगह है

चुनाव जीतते ही बालमुकुंद आचार्य बोले- बाबा बवाल है:नॉनवेज दुकानों को बंद करने के दिए आदेश; कहा- कराची बनाना चाहते हो क्या, जयपुर छोटी काशी

जयपुर की हवामहल सीट से विधानसभा चुनाव जीतते ही बालमुकुंद आचार्य एक्टिव मोड में आ गए हैं। सोमवार सुबह अपने कार्यालय पहुंचे बालमुकुंद आचार्य से उनके समर्थकों ने जयपुर परकोटे इलाके में खुले में नॉनवेज की दुकान लगाने वालों की शिकायत की।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!