दिनांक 14 दिसम्बर, बीकानेर। ऑल इंडिया राइनोलॉजी सोसाइटी द्वारा सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर से सम्बद्ध पी. बी. एम. अस्पताल में 15, 16 एवं 17 दिसम्बर को नाक, कान, गला विशेषज्ञों की अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस राइनोकॉन 2023 का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश के ख्यातनाम विषय विशेषज्ञ अपने अनुसंधान, सर्जिकल एक्सपरटाइज़ व अनुभव, पत्र वाचन, पोस्टरस व संप्रेषाण के माध्यम से साझा करेंगे। इस आयोजन में मुख्य आकर्षण, नाक की जटिलतम शल्यक्रियाओं का वीडियो प्रसारण के द्वारा समस्त सहभागियों को सभागार में लाइव डेमोंस्ट्रेशन के रूप में होगा । ज्ञान अर्जन, व अभिवृद्धि के लिए यह कॉफ्रेंस मील का पत्थर साबित होगी। अनुसंधान, शैक्षणिक व शल्य क्रियाओं में उन्नयन की दृष्टि से बीकानेर, इस वैज्ञानिक आयोजन के बाद एक राष्ट्रीय केंद्र के रूप में मानचित्र में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर लेगा। एस. पी. मेडिकल कॉलेज फैकल्टी व ई. एन. टी. क्षेत्र के निजी विशेषज्ञ, बीकानेर इस कॉफ्रेंस को सामूहिक रूप से आयोजित कर रहे हैं।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने बताया की बीकानेर में ईएनटी डॉक्टर्स की इतनी बडी कान्फ्रेस पहली बार आयोजित की जा रही है,। इस कांफ्रेस के आर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉक्टर दीपचंद एवं ऑर्ग्रेनाइजेशन सचिव डॉ. गौरव गुप्ता है।
Add Comment