बीकानेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोलासर में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोलायत प्रधान प्रतिनिधी झंवर लाल सेठिया, विशिष्ट अतिथि भोलासर सरपंच प्रतिनिधी श्री पवन जोशी व विभागीय प्रतिनिधी के रूप में डाइट प्राचार्य श्रीमती सुलेखा स्वामी रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री नरेश पोपली ने की। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभुत किया जिसमें भवाई नृत्व, शिव तांडव, फनी डांस व छोटे बच्चों की प्रस्तुतियों ने ग्रामीणों, विद्यार्थियों व अतिथियों का मन मोह लिया।
इसी अवसर पर भामाशाह सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। प्रधान प्रतिनिधी झंवर लाल सेठिया ने विद्यालय में विकास कार्य करवाने की घोषणा की व अन्य भामाशाहों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अध्यापक अभिभावक बैठक के साथ ही पूर्व विद्यार्थी मिलन समारोह भी आयोजित किया गया। सभी ने विद्यालय के विकास में सहयोग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार व उमेश बोहरा ने किया। श्रीमती हर्ष जैन व मीना स्वामी ने बच्चों के कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। अंत में प्रधानाचार्य श्री नरेश पोपली ने सभी का आभार व्यक्त किया।




Add Comment