राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कठार में पाठ्य सामग्री भेट की
उदयपुर जिले की बड़गांव पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कठार में शिक्षा ज्योति अभियान की संचालक सुनीता सिंघवी की प्रेरणा से स्नेहलता दलाल,मारिया कागजी,सतीश चौधरी व आशा मुर्दिया उदयपुर द्वारा कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों के लिए अंग्रेजी कर्सीव राइटिंग बुक्स,पोएम बुक्स,ड्राइंग बुक्स, नोटबुक्स आदि पुस्तकों का बच्चों को वितरण किया गया ,पुस्तके पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे ,वितरण कार्यक्रम में संस्था प्रधान रविंद्र जी श्रीमाली,अध्यापक कुंतल अग्रवाल,सुनील खटीक आदि उपस्थित रहे,विद्यालय परिवार की तरफ से बिना भंडारी द्वारा सुनीता सिंघवी तथा भामाशाहो का आभार प्रकट किया गया।









Add Comment