NATIONAL NEWS

राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सेठियाबास झझु कोलायत में पी,टी,एम,और वार्षिकोत्सव आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सेठियाबास झझु कोलायत में पी,टी,एम,और वार्षिकोत्सव दोनों दिवस आज मनाया गया ।राज्यसरकार द्वारा आदेशित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अभिभावऔर,कोलायत के प्रधान श्री मति पुष्पा देवी ,सरपंच श्री घम्मू राम जी ,जन प्रतिनिधि। और गांव के प्रतिष्ठित जागरूक ग्रामीणों का स्वागत किया गया साथ ही समय समय पर इसी स्कूल को मदद करने वाले भामाशाह श्री बलजीत सिंह बाजवा जी का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।
विद्यार्थियों को भी पुरुस्कार दिया गया साथ ही जो विद्यार्थी इस स्कूल से 8वी क्लास पास करके अन्य स्कूल में अध्ययन कर रहे हैं उनको भी सेठियाबास स्कूल में आमंत्रित किया गया ।बोर्ड परीक्षा में अच्छे नम्बर लाने पर सम्मानित किया गया।।
कार्यकर्म के अंत मे सरपंच श्री घममुराम जी ,भामाशाह श्री बलजीत सिंह जी बाजवा,प्रधान श्रीमती पुष्पा देवी सेठिया ,प्रतिनिधि श्री खिया राम जी,हुकमाराम जी ,हमीरा राम जी,विमला देवी जी ,शमसुद्दीन जी, इब्राहिम जी,इनसबने अपने अपने विचार रखे।
साथ ही इन सबका सम्मान किया गया।
इसी विद्यालय का छात्र झवर लाल नायक का रेलवे में सरकारी कर्मचारी बनने पर शाला परिवार की ओर से सम्मानित किया गया ।
झझु सरपंच श्री घम्मू राम जी ने विद्यालय में दो कमरे बनवाने का आश्वासन दिया।
शाला प्रधानश्री मति अरुणा रावत ने आये हुये सभी अभिभावकों ग्रामीण जनप्रतिनिधियो का स्वागत किया ।समस्त शाला स्टाफ ने पूर्ण सहयोग दिया।कार्यक्रम संचालन श्री मति अंजुमन आरा ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!