बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व बच्चों द्वारा “तेरी पनाह में हमे रखना” प्रार्थना के साथ की गई ।
प्रथम सत्र में हार्टफुल्नेस सेवा संस्थान के कोऑर्डिनेटर श्री ओमप्रकाश जी गोम्बर, श्रीमती वंदना एवं दिव्या तनेजा जी द्वारा स्वयंसेवकों को ध्यान करवाया गया तथा ध्यान विद्यार्थी जीवन में कितना उपयोगी है ये विभिन्न उदाहरण के द्वारा यह समझाया गया ।

द्वितीय सत्र में श्री दीपेश रामावत सलाहकार R-CAT बीकानेर डिविजन ने छात्राओं को राजस्थान सरकार की योजना R-CAT के अंतर्गत करवाए जाने वाले विभिन्न कोर्सेज की जानकारी दी,उन्होंने बताया कि R-CAT का उद्देश्य प्लेसमेंट ड्राइव में योग्य होने के लिए दक्षता संवर्धन हेतु विभिन्न कोर्सेज करवा कर बच्चो का कौशल विकास करना है। यह कोर्स पूर्ण करने पर ग्लोबल सर्टिफिकेट भी दिया जाता है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य है। उन्होंने छात्राओं को अधिकाधिक संख्या में आर- केट के विभिन्न कोर्सेज में पंजीकरण कराने हेतु प्रेरित किया।
कौशल विकास दक्षता कार्यक्रम के तहत कैनवा डिजाइनिंग प्रोग्राम में श्री अमित वर्मा ने कैनवा डिजाइनिंग टूल का प्रयोग करते हुए आज बच्चों को टाइप्स ओफ़ डिज़ाइन्स और पोस्टर डिज़ाइनिंग के बारे में बताया ।
कौशल विकास दक्षता कक्षा से सिर्फ़ कुछ ही दिनों में छात्राएं अपने फ़ोन से डिज़ाइन करने लगी है। राष्ट्रीय सेवा योजना की तीसरी यूनिट प्रभारी डॉ . अंजू सांगवा द्वारा स्वयंसेवकों को माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनीता बिश्नोई के द्वारा किया गया ।
इसके पश्चात महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की पूर्व छात्रा एवं कथक नृत्यांगना सुश्री वैष्णवी तनेजा ने स्वयं सेविकाओं को राजस्थानी नृत्य के गुर सिखाएं एवं लोकप्रिय राजस्थानी गानों पर नृत्य करवाया । बच्चों के मध्य नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निर्णायक डॉ .हिमांशु कांडपाल ने बताया कि प्रथम स्थान ज्योति कुमावत, द्वितीय स्थान शालू गहलोत वी तृतीय स्थान कुसुम सोनी ने प्राप्त किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ विनोद कुमारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञाप किया।
खाना खाने के पश्चात प्रोग्राम अधिकारी डॉ. अंजु सांगवा व डॉ.सुनीता बिश्नोई ने स्वयंसेवकों के साथ सर्वोदय बस्ती में जागरूकता रैली निकाली व वहां पर जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए।
राष्ट्रीय सेवा योजना के ऑफिस स्टाफ कर्मचारीगण श्री शक्ति सिंह , श्रीमती नीतू परिहार,तनुजा कंवर उपस्थित थे ।
Add Comment