
बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहे “खेलकूद सप्ताह “के तहत आज चौथे दिन आज आउटडोर गतिविधियों में क्रिकेट व बास्केटबॉल तथा इंडोर गतिविधि में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बास्केटबॉल प्रतियोगिता महाविद्यालय के बास्केटबॉल ग्राउंड में कराई गई जिसकी शुरुआत कार्यवाहक प्राचार्य डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी व खेल प्रभारी शशि बिदावत ने छात्राओं से परिचय प्राप्त कर तथा उन्हें जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देकर की ।
इस प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर असित गोस्वामी ,डॉक्टर अमृता सिंह, व सुश्री पूजा कुम्हार के नेतृत्व में करवाया गया।
प्रतियोगिता में तीन टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान “करणी क्लब टीम” जिसकी कैप्टन प्रियंका कंवर थी ने प्राप्त किया ,जबकि रनर अप टीम “भटियाणी क्लब “रहा जिसकी कैप्टन ज्योति सोनी थी ।
दूसरी आउटडोर खेल प्रतियोगिता” क्रिकेट “का आयोजन राजकीय वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में डॉक्टर शशि वर्मा, डॉ अविनाश जोधा, श्री शक्ति सिंह व श्री श्रवण रायका के नेतृत्व में करवाया गया।
इस प्रतियोगिता में कुल तीन टीम थी जिसमें “टीम सिमरन” विजयी रही वही “टीम पार्वती ” रनर अप टीम रही। इंडोर प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी का आयोजन महाविद्यालय के “सुदर्शन सभागार” में किया गया जिसका नेतृत्व डॉक्टर नैना टाक,डॉक्टर कविता जोशी, डॉक्टर आरती गुर्जर , व श्री विक्रम गोदारा ने किया। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया ,जिसमें प्रथम स्थान” टीम पी टी उषा” ने प्राप्त किया , द्वितीय स्थान “टीम पी वी संधू”ने तथा तृतीय स्थान “टीम अवनी लखेरा” ने प्राप्त किया।
Add Comment