NATIONAL NEWS

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में आनलाइन शिलान्यास समारोह व युवा संबोधन कार्यक्रम के अंतर्गत सेमीकंडक्टर का महत्व” विषय पर व्याख्यान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा तीन सेमीकंडक्टर सुविधाओं के आनलाइन शिलान्यास समारोह व युवा संबोधन कार्यक्रम हेतु महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी यू -ट्यूब चैनल @Narendramodi पर लाइव प्रसारण से प्रातः 10:30 बजे जुड़े।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नंदिता सिंघवी ने सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं छात्राओं को संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की ।सेमीकंडक्टर विषय पर छात्राओं के ज्ञानवर्धन करने हेतु “सेमीकंडक्टर का महत्व” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य वक्ता के रूप मेंडॉ रविंद्र मंगल , पूर्व प्राचार्य राजकीय मांगीलाल बागड़ी नोखा, महाविद्यालय एवं पूर्व वाइस चांसलर आर. एन. बी. ग्लोबल यूनिवर्सिटी, बीकानेर रहे ।डॉ रविंद्र मंगल ने सरल शब्दों में सेमीकंडक्टर विषय पर बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी दी ।उन्होंने बताया कि सेमीकंडक्टर का उपयोग सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाता है ।मोबाइल फोन, टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर डिजिटल कैमरा आदि सेमीकंडक्टर के बिना काम नहीं कर सकते । अत: देश की प्रगति में सेमीकंडक्टर का बहुत योगदान है ।कार्यक्रम में डॉक्टर श्रीकांत व्यास सहायक आचार्य ए .बी .एस .टी . ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।डॉ मोनिका खेत्रपाल ने कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, महाविद्यालय की छात्राएं एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!