GENERAL NEWS

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में श्रमदान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में आज दिनांक 7 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई तृतीय व चतुर्थ के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अभिलाषा आल्हा ने विद्यार्थियों को साफ सफाई व श्रमदान का महत्व समझाते हुए वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. इंदिरा गोस्वामी, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अंजु सांगवा व सुनीता बिश्नोई व स्वयंसेविकाओं के साथ मिलकर श्रमदान किया। स्वयंसेविकाओं व कार्यक्रम अधिकारियों ने वाटिका में उग आई खरपतवार,सूखे पत्तों व अन्य कचरे को एकत्रित करके उसका निस्तारण किया व नये पौधे लगाकर उनमें पानी दिया। पक्षियों के लिए रखे गए पॉलिसीयों की सफाई करते हुए नया पानी भरा ताकि डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया जा सके। वाटिका में स्थापित महारानी सुदर्शन कुमारी जी की प्रतिमा को साफ किया।
प्राचार्य प्रो आल्हा ने स्वयंसेविकाओं को “माय भारत पोर्टल” पर “विकसित भारत क्विज प्रतियोगिता” में रजिस्ट्रेशन करवाते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने के नियम की जानकारी देते हुए सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में स्वयं सेविकाओं को अल्पाहार वितरित किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!