NATIONAL NEWS

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में सुदर्शना पूर्व छात्रा समिति द्वारा एल्युमिनियम मीट का आयोजन 25 जनवरी को…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में सुदर्शना पूर्व छात्रा समिति द्वारा एल्युमिनियम मीट का आयोजन किया जा रहा है जिसका शीर्षक “एल्युमिनि संगम 2025 -यादों का त्योहार: सुदर्शन के द्वार “है जिसके तहत एल्यूमिनी मीट के साथ-साथ वर्कशॉप फॉर आर्ट एंड कल्चर का भी आयोजन किया जा रहा है कार्यशाला में महाविद्यालय की पूर्व छात्राओ डॉक्टर सुषमा बिस्सा(member of the executive council of the national adventure foundation) द्वारा पर्वतारोहण विषय पर, डॉ शचि व्यास (lecturer department of music MS College)के द्वारा संगीत प्रशिक्षण, डॉ रश्मि राय रावत (adjunct faculty and researcher and speaker )द्वारा पर्यटन कला एवं संस्कृति विषय पर, श्रीमती भाग्यश्री गोदारा(assistant director public relation department) द्वारा मीडिया कवरेज एवं रिपोर्टिंग प्रशिक्षण विषय पर, श्रीमती सुमिता एरन द्वारा लिपटन आर्ट पर, श्रीमती इन्ना सुथार द्वारा फैशन डिजाइनिंग विषय पर एवं श्रीमती कविता मुकेश (रिटायर्ड बैंक मैनेजर )द्वारा रचनात्मक लेखन विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा । इसका आयोजन दिनांक 25 जनवरी 2025 को महाविद्यालय परिसर में ही किया जाएगा । जिसमें महाविद्यालय की समस्त नियमित(regular )पूर्व छात्राएं सादर आमंत्रित है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!