NATIONAL NEWS

राजकीय शहीद मेजर पूरन सिंह फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय विज्ञान मेला का शुभारंभ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। राजकीय शहीद मेजर पूरन सिंह फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय विज्ञान मेला का शुभारंभ हुआ। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा साथ में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गोदारा वसुनील बोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभकिया। फरवरी कैलाश सिंघानी ने बताया कि 122 विद्यालय के 369 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं तथा 37 ऑनलाइन है। प्रथम दिन क्विज में 44 छात्रों ने भाग लिया। लिखित परीक्षा में पूनम कंवर तुषार पवार भगवती ने अगले चक्र में प्रवेश किया। सरकारी एवं निजी विद्यालय के आने वाले छात्र-छात्राओं की भजन और आवास की व्यवस्था फोर्ट स्कूल में की गई है। एनर्जी एनवायरनमेंट ट्रैफिक रूल्स कंप्यूटर जीव विज्ञान वनस्पति विज्ञान कृषि आदि विषय पर बच्चों ने अनेक प्रोजेक्ट तैयार करके कुशलता का परिचय दिया है। सलाह प्रधानाचार्य श्रीमती उमराव कंवर ने पूरी व्यवस्था को संभाल रखा है। वरिष्ठ व्याख्याता संजय सांखला भवानी शंकर सुशील व्यास पूनम चंद सेवग गोपी कृष्ण व्यास महावीर सिंह ने पंजीयन से लेकर तमाम व्यवस्था में पूरी टीम से कर रही है । 3 दिन चलने वाले इस विज्ञान मेले में राज्य स्तरीय भाग लेने वाले विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। मंच संचालन शाहिद अहमद ने किया। प्रिंसिपल उमराव कंवर ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!