

Jhalawar: डीजल के दाम 100 के पार !
आज झालावाड़ जिले में डीजल 100.43 रुपए प्रति लीटर, किसानों और आम लोगों में देखने को मिला आक्रोश, बढ़ती कीमतों से हुए परेशान, केंद्र सरकार पर लगा रहे आरोप, कहा-‘सरकार तेल कम्पनियों पर नकेल कसने में असफल’
Churu: जिले में एक महिला पुलिस कांस्टेबल ने अपने पति पर लगाया आरोप
अप्राकृतिक यौनाचार करने का लगाया गंभीर आरोप, दहेज की मांग पूरी नहीं होने के कारण पति करता जुल्म, पीड़िता कांस्टेबल ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जुटी मामले की जांच में
Barmer: ट्रैफिक व्यवस्था व साइबर सेल की कमान सम्भालेंगे DSP
बाड़मेर में पुलिस उपाधीक्षक के 2 नए पद सृजित, बढ़ते यातायात व साइबर क्राइम के बाद DSP सम्भालेंगे कमान, अब तक जिले में दो यातायात थाने होने से SP खुद करते थे मॉनिटरिंग
Dungarpur: तबीयत बिगड़ने से निजी कॉलेज के गार्ड की मौत
सदर थाना क्षेत्र के ददोडिया गांव की घटना, पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया शव, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया शव, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू
Mumbai: ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़
एक क्रूज में NCB की छापेमारी, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद, 8 लोगों को हिरासत में लिया गया , 8 लोगों में 2 महिलाएं भी शामिल,लगेज की जांच कर रही NCB
Jaipur: महिला का शव मिलने से फैली सनसनी
कानोता थाना क्षेत्र के बगराना में मिला शव, ACP बस्सी सुरेश सांखला व कानोता पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस कर रही है मामले की जांच
SriGangaNagar: इंदिरा गांधी नहर में युवक के गिरने की आशंका
इंदिरा गांधी की नहर की RD191 पर हुई घटना, सूचना मिलते ही सूरतगढ़ थर्मल चौकी प्रभारी मोहम्मद असलम पहुंचे मौके पर, नहर के किनारे युवक के मिले कुछ कागजातों में आधार कार्ड व डॉक्टर की पर्ची मिली
Bharatpur: भाजपा के एक नेता की अगली रणनीति हुई शुरू
अब निगाहें हैं भरतपुर विधानसभा सीट पर, अगर उनको पार्टी देती है मौका तो बिगड़ेंगे कई समीकरण, ऐसे में जिले के कई नेताओं को सताने लगी है चिंता
Jodhpur फलौदी: ग्रामीण SP अनिल कयाल के निर्देशन बड़ी कार्रवाई
फलौदी पुलिस ने 7.24 ग्राम स्मैक की बरामद, सप्लायर फारूख को मलार रो से किया गिरफ्तार, पुलिस कर रही सप्लायर से पूछताछ, फलौदी थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने दी जानकारी
Jodhpur: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के नवीन कार्यालय का उद्घाटन आज
राजस्थान हाई कोर्ट की नई बिल्डिंग में दोपहर 1 बजे होगा कार्यक्रम, प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष यू यू ललित करेंगे उद्घाटन, CJ इन्द्रजीत महांति सहित सभी न्यायाधिपतिगण करेंगे शिरकत
Bengal: भवानीपुर उपचुनाव का नतीजा आज
जंगीपुर,शमशेरगंज,भवानीपुर सीट पर भी TMC आगे, दूसरे राउंड में 2800 वोटों से ममता बनर्जी आगे, शुरुआती रुझानों में भवानीपुर से ममता बनर्जी आगे
JEEAdvanced JEE एडवांस परीक्षा आज
राजस्थान के 8 शहरों में परीक्षा, देशभर में 229 शहरों में परीक्षा केंद्र, 2.50 लाख परीक्षार्थी हैं रजिस्टर्ड
Barmer बालोतरा: विधायक मदन प्रजापत के आवास पर लगा जनता दरबार
लंबे समय तक जयपुर प्रवास पर रहने से आमजन से नहीं मिल पाए विधायक, सुबह से विधायक के निवास पर पहुंच रहे लोग, अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे विधायक निवास
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आज जन्मदिन, लोग दे रहे जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं
ये बाड़मेर को क्या हो गया ?
पिछले दो माह में 11 सामूहिक आत्महत्याओं के मामले, 17 मासूम बच्चों, 11 महिलाओं सहित कुल 33 लोगों की मौत, 3 प्रेम प्रसंग के मामले, बाकी मामलों में अब तक आसपी पारिवारिक विवाद की बात आई सामने
Bikaner: कोटगेट थाना इलाके में देर रात मारपीट, 3 घायल, ट्रॉमा में भर्ती
Kota: जेईई-एडवांस परीक्षा 2021
पहली पारी का पेपर 9 से 12 और दूसरी पारी का 2.30 बजे से, आईआईटी खड़गपुर आयोजित कर रहा है परीक्षा, परीक्षा के लिये 229 शहरों में बनाये गये हैं परीक्षा केन्द्र, कोटा में परीक्षा के लिये कुल 9 केन्द्रों का गठन
Sikar: शेखावाटी की कुलदेवी जीण माता का नहीं भरेगा मेला
कोरोना काल के चलते इस वर्ष भी नहीं भरेगा मेला, नवरात्रों में 9 दिनों तक भरता है जीण माता का मेला, कोरोना काल के चलते प्रशासन ने लिया निर्णय, दातारामगढ़ उपखंड अधिकारी ने किए आदेश जारी
Jalore सायला: पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत की कार्रवाई
अवैध पिस्टल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध पिस्टल सहित 5 जिंदा कारतूस बरामद, एक इनोवा कार को भी किया जब्त, विक्की व ताराचन्द निवासी रेवतड़ा को किया गिरफ्तार, थानाधिकारी ध्रुव प्रसाद के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
Bikaner: प्रशासन शहरों के संग अभियान
UIT द्वारा आज 435 पट्टे जारी किए गए, न्यास को 3 लाख 91 हजार रुपये की राजस्व प्राप्ति, 5 निर्माण स्वीकृतियां की गई जारी, 1 लाख 45 हजार रुपये लीज मनी हुई जमा, UIT सचिव नरेन्द्र राजपुरोहित ने दी जानकारी
कानपुर में डेढ़ महीने में DGGI की तीसरी बड़ी कार्रवाई
पान मसाला व तम्बाकू कारोबारी के यहां हुई छापेमारी, पान मसाला और तंबाकू कारोबारी विश्वजीत वर्मा की बढ़ी मुश्किलें, 17 करोड़ 50 लाख से अधिक की कर चोरी का मामला आया सामने
मच गया हाहाकार,डीजल पहली बार ₹100 पार
तेल कंपनियों की मनमानी,जनता पर भारी, पेट्रोल,डीजल के दामों में वृद्धि जारी, पेट्रोल 26 और डीजल के दाम 33 पैसे चढ़े, आज पेट्रोल की दर रही 109.40 प्रति लीटर, आज डीजल 100.10 रुपए प्रति लीटर
REPORT BY SAHIL PATHAN








Add Comment