
Jaipur: प्रदेश के प्रमुख शहरों में प्रदूषण के हाल
आज प्रदेश में सर्वाधिक प्रदूषण रहा भिवाड़ी में, भिवाड़ी 172, अजमेर 108, अलवर 65, जोधपुर 157, कोटा 68, पाली 77 और उदयपुर में 88
UttarPradesh आगरा: ताजमहल से जुड़ी बड़ी खबर
10 अक्टूबर को ताज़महल और आगरा लाल किला आम पर्यटकों के लिए रहेगा बंद, डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेड्रिकसन ताजमहल और आगरा किला का दीदार करेंगी, ताजमहल के आसपास सफाई व सुरक्षा पुख्ता इंतजाम करने की तैयारियां शुरू
SriGanganagar: शक्ति की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र आज से शुरू
इस बार शारदीय नवरात्रि होंगे 8 दिन के, श्रीगंगानगर के मंदिरों में दर्शनों के लिए की गई विशेष सजावट, पहले दिन मां शैलपुत्री के लिए स्वरूप की हो रही पूजा-अर्चना
Bundi नैनवां: देई थाना क्षेत्र के डोकून बालाजी मोड़ पर हुआ हादसा
दुर्घटना में एक बाइक चालक की हुई मौत, मृतक मिश्रीलाल PWD में बेलदार के पद पर था कार्यरत, देई पुलिस ने सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया शव, सड़क के किनारे विलायती बबूल होना बताया जा रहा दुर्घटना का कारण
Bharatpur: जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे ऊंचा नगला
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, SP, जिला परिषद CEO, UIT सचिव KK गोयल सहित कई अधिकारियों ने लिया जायजा, कांग्रेस की ओर से लखीमपुर खीरी कांड को लेकर आज दिया जाएगा धरना
Dungarpur: गीली लकड़ियों से भरा ट्रक और क्रेन जब्त
DST ने सिदड़ी खेरवाड़ा गांव से बीती रात की जब्त, ट्रक और क्रेन चालक को लिया हिरासत में, दोवड़ा थाना क्षेत्र का मामला, DST ने जब्त वाहनों और चालकों को दोवड़ा पुलिस को किया सुपुर्द
Jodhpur: चोरों ने की बुजुर्ग महिला की हत्या
चोरी की नीयत से घर में घुसे थे चोर, बुजुर्ग महिला के जागने पर चोरों ने की महिला की हत्या, डांगियावास थाना अंतर्गत रूड़कली गांव की घटना, सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर
Jaipur: 67वें वन्य जीव सप्ताह का समापन आज
आज सुबह 11 बजे होगा समापन समारोह, विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को वितरित किए जाएंगे पुरस्कार, उप वन संरक्षक अजय चित्तौड़ा ने दी जानकारी
UttarPradesh: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा
बस और ट्रक की भिड़ंत में 14 लोगों की मौत, भीषण हादसे में 27 यात्री हुए घायल, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की सहायता का ऐलान, घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा
Pakistan #हरनई में भूकंप के तेज झटके
रात करीब 3.30 बजे महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, भूकंप से करीब 20 लोगों के मारे जाने की खबर, भूकंप की चपेट में आने से करीब 150 लोग हुए घायल, रिक्टर स्केल पर 6.0 दर्ज की गई भूकंप की तीव्रता, भूकंप से भारी नुकसान की आशंका
नवजोत सिंह सिद्धू आज जाएंगे लखीमपुर खीरी, पंजाब से 1000 गाड़ियों का काफिला जाएगा लखीमपुर खीरी, पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू
उत्तरप्रदेश पुलिस ने सचिन पायलट को किया रिहा, पायलट को यूपी पुलिस ने हिरासत में वापस यूपी बॉर्डर छोड़ा, कल मुरादाबाद से लिया था पायलट को हिरासत में
Bharatpur में कांग्रेस का प्रदर्शन
ऊंचा नगला बॉर्डर पर बनाया गया सभा स्थल, 11 बजे सभा स्थल पहुंचेंगे शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, बॉर्डर से लखीमपुर खीरी के लिए करेंगे पैदल मार्च, प्रशासनिक अधिकारी सभा स्थल पहुंचकर तैयारियां का ले रहे जायजा
यूपी के मनीष गुप्ता हत्याकांड में 10 दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं
हत्याकांड में 6 पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज हुआ, फिलहाल सभी आरोपी चल रहे फरार, गोरखपुर में जांच कर रही SIT ने 30 लोगों के बयान दर्ज
Dausa: बांदीकुई कस्बे में बदमाशों का आतंक
केनरा बैक के एटीएम को उखाड़ कर ले गये बदमाश, एटीएम में करीब 2 लाख की बताई जा रही नकदी, कार में सवार होकर आए थे बदमाश, पुलिस बदमाशों की कर रही तलाश
Jaipur: पहली बार राजधानी में पेट्रोल 110 के पार
तेल कंपनियों की मनमानी, जनता पर भारी, पेट्रोल, डीज़ल के दामों में वृद्धि जारी, पेट्रोल 32 और डीज़ल के दाम 38 पैसे चढ़े, आज पेट्रोल की दर रही 110.29 प्रति लीटर, आज डीजल 101.18 रुपए प्रति लीटर
Jaipur: RCA के उपाध्यक्ष अमीन पठान पहुंचे जयपुर
बीती रात एयर इंडिया फ्लाइट से दुबई से पहुंचे जयपुर, RCA का दल पिछले दिनों से था दुबई भ्रमण पर, RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत अगले कुछ दिनों में लौटेंगे
REPORT BY SAHIL PATHAN

Add Comment