NATIONAL NEWS

राजस्थान: : आज के सार समाचार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


Jalore सायला: टेक्नीकल हेल्पर की करंट लगने से दर्दनाक मौत
220 केवी जीएसएस में टेक्नीकल हेल्पर की मौत, मृतक हेल्पर था मनीष चौधरी, शव को रखवाया सायला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में, बावतरा 220 केवी जीएसएस का मामला
Dholpur #बसेड़ी: एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में कार्रवाई
अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई, एक युवक देशी कट्टा,जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार, पिपरोन चेक पोस्ट पर थाना प्रभारी लाखन सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई, आरोपी रामवीर गुर्जर है रुदावल निवासी
Sriganganagar: श्रीविजयनगर में बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरु
देर शाम अचानक मौसम में हुआ बदलाव, दिनभर की भयंकर गर्मी से आमजन को मिली राहत, बारिश,ओलावृष्टि से ग्रामीण क्षेत्रों में नुकसान की आशंका
Sikar: नीमकाथाना में मिला 13 वर्षीय लावारिस बालक
बच्चे को भिजवाया मनोविकास संस्थान, लावारिस बच्चे से की जा रही पूछताछ, अपने परिवार के बारे में नहीं दे पा रहा जानकारी
Jaipur: कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी का बयान
‘मेरा फोन टैप होने की मुझे जानकारी नहीं, लेकिन एक-दो विधायकों ने मुझसे ऐसी बात की है, फोन टैपिंग व इंटेलीजेंस को लेकर कहा विधायकों ने, एक-दो विधायकों ने सीएम तक यह बात पहुंचाई है’
Sikar: संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत का मामला
पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, पत्नी के चरित्र पर करता था शक, पीहर पक्ष ने कराया था हत्या का मामला दर्ज, 2 वर्ष पहले ही किया था प्रेम विवाह
Bharatpur #कामां: विवाहिता ने की कुंड में कूदने की कोशिश
मौके पर मौजूद लोगों ने विवाहिता को रोका, सूचना पर पहुंची कामां थाना पुलिस, मौजूद लोगों सहित पुलिस ने की विवाहिता से समझाइश, विवाहिता को समझाइश कर पुलिस लेकर मौके से हुई रवाना,तीर्थराज विमल कुंड का प्रकरण
Bharatpur: अरोड़ा हॉस्पिटल में बम की सूचना से मचा हड़कंप
एक व्यक्ति द्वारा फोन पर भी जारी बम की सूचना, मामले में पुलिस ने तलाश की अज्ञात व्यक्ति की शुरू, व्यक्ति द्वारा पूर्व में भी अरोड़ा हॉस्पिटल में बम की सूचना दी जा चुकी
Rajsamand: #आमेट होमगार्ड हमले में आधा दर्जन पुरुष गिरप्तार
होमगार्ड पर महिलाओं ने किया था हमला, हमले में होमगार्ड हुआ था घायल, चन्द्रभान नदी में कल किया था होमगार्ड पर हमला
Hanumangarh: #रावतसर में अचानक बदला मौसम का मिजाज
धूल भरी आंधी के बाद मूसलाधार बारिश, किसानों के चेहरों पर छाई रौनक, फसलों को मिलेगा जीवनदान, वहीं आमजन को भीषण गर्मी से मिली राहत
Jalore: कोरोना ने उजाड़ दिये घर के दोनों चिराग
दोनों सगे भाइयों की कोरोना से मौत, 18 दिन के अंतराल में दोनों भाइयों की हुई मौत, पूरे गांव में शोक की लहर, सांचौर के पलादर गांव का प्रकरण
Dungarpur: शराब के नशे में ड्यूटी की शिकायत
कोतवाली का कांस्टेबल आशीष सस्पेंड, कांस्टेबल के खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई, सस्पेंशन पीरियड में देनी होगी पुलिस लाइन में ड्यूटी, SP सुधीर जोशी ने किया सस्पेंशन
Kota: फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
आरोपी शाहरुख खान विज्ञान नगर का है निवासी, प्रयोगशाला सहायक भर्ती के मामले में किया था फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र पेश, CMHO डॉ. भूपेंद्रसिंह तंवर ने करवाया था मामला दर्ज, नयापुरा थाना पुलिस ने की कार्रवाई
Kota: 7 साल बाद भाई से मिली किशोरी तो हुई भावुक
कोटा में निजी संस्थान में रह रही थी किशोरी, लम्बी कॉउंसलिंग के बाद परिवार की मिली जानकारी, सीडब्ल्यूसी सदस्य विमल जैन सहित अन्य सदस्य रहे मौजूद
Nagaur: अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी
डीडवाना हाईवे के पास मिला शव, कोतवाली थाना पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी, शव को कब्जे में लेकर JLN अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया
Jalore भीनमाल: शराब के नशे में एक युवक ने पिता के साथ की मारपीट
युवक ने पिता को लाठी से मारपीट कर किया घायल, मारपीट में पिता को आई चोट, भीनमाल राजकीय चिकित्सालय में कराया भर्ती, भीनमाल क्षेत्र के जेरण का मामला
Jaipur: ब्रह्मपुरी इलाके में एडवोकेट से मारपीट का मामला
मारपीट में पांच आरोपी सहित शरण देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एडवोकेट राम शर्मा पर किया था जानलेवा हमला, एसीपी सौरभ तिवारी के सुपरविजन में त्वरित कार्रवाई
Covid19: राजस्थान में कोरोना का गिरता ग्राफ !
पिछले 24 घंटे में 16 की मौत, 368 पॉजिटिव, इस दरमियान 975 मरीज हुए कोरोना से नेगेटिव, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 8400, पिछले तीन माह में पॉजिटिव मरीजों का ये सबसे कम आंकड़ा
Jaipur: मुख्यमंत्री ashok gehlot से मुलाकात
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने की मुलाकात, IAS डॉ. समित शर्मा व नीरज पवन ने की मुलाकात, सीएमआर पर वर्चुअल मुलाकात की गहलोत से
Udaipur: लेकसिटी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर लगातार कमी की जा रही दर्ज
आज 16 और नए संक्रमित मरीज आए सामने, जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 56063
झालावाड़ जिला DST टीम की कार्रवाई
चोरी की वारदात का किया पर्दाफाश, चोरी का सामान खरीदने वाले नाबालिग को भी किया डिटेन, चुराई गई मार्बल कटर मशीन ड्रिल मशीन व पानी की मोटर भी बरामद, झालरापाटन के संदीप उर्फ दीपक को किया गिरफ्तार
Jalore: बिजली पोल पर करंट से लाइनमैन की मौत
बिजली की लाइन ठीक करते समय सप्लाई कर दी शुरू, पांच घंटे से बिजली पोल पर लटका हुआ है शव, परिजन अड़े लापरवाह कार्मिकों पर कार्रवाई की मांग पर, रामसीन पुलिस पहुंची मौक़े पर, रामसीन थाना क्षेत्र के धानसा गांव की घटना
WeatherAlert: कल और परसों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
उत्तरी भागों व भरतपुर, कोटा व जयपुर संम्भाग के जिलों में अलर्ट, थंडरस्टोर्म के साथ बारिश की जताई सम्भावना, वहीं शेष भाग में रहेगा मौसम मुख्यत: शुष्क, और उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहेगा।

REPORT BY : SAHIL PATHAN

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!