Tonk: देवलिया गांव के तालाब में बच्चों के डूबने का मामला
1 बच्चे को सकुशल निकाले जाने मिल रही जानकारी,1 बच्चे की डूबने से मौत होने की मिल रही सूचना,मौके पर गोताखोर का सर्च ऑपरेशन जारी,सीओ चक्रवती सिंह के निर्देशन में बचाव एवं राहत कार्य जारी
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की प्रेस कांफ्रेंस
केजरीवाल पर रविशंकर प्रसाद का निशाना,देश के गरीबों को मुफ्त राशन मिलता है,ऑक्सीजन नहीं पहुंचा सके केजरीवाल,केंद्र देश का मुफ्त राशन देता है,वन नेशन और वन राशन कार्ड दिल्ली में क्यों लागू नहीं किया
Ajmer: नागफनी क्षेत्र में हुआ 2 पक्षों में झगड़ा
अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए कर रहे थे प्रदर्शन,इसी बीच हुआ झगड़ा,मामले को शांत करने की कोशिश जारी
Bhilwara: दिन दहाड़े प्रोपर्टी डीलर पर हमलाकर लाखों की लूट
बदमाश प्रोपर्टी डीलर से 12 लाख रुपए भी लूटकर ले गए,पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा भी पहुंचे मौके पर,चिकित्सालय में घायलों से ली घटना की जानकारी
Alwar: कांग्रेस का डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों पर विरोध
आज पेट्रोल पम्पों पर किया गया विरोध,राज्यमंत्री टीकाराम जूली भी हुए शामिल,साइकिल से पहुंचे प्रदर्शनस्थल पर,स्व. राजेश पायलट के चित्र पर पुष्प अर्पित किए
Pali: रायपुर तहसीलदार नरेन्द्रसिंह को किया APO
राजस्व मंडल अजमेर ने किए आदेश जारी,अग्रिम आदेशों तक नायब तहसीलदार ओमप्रकाश सोलंकी के पास रहेगा चार्ज
Tonk #मालपुरा: देवलिया पट्टी गुजरात में बड़ा हादसा
4 मासूम बच्चों के तालाब में डूबने की सूचना,1 मासूम का शव मिलने की भी सूचना,3 अन्य मासूम बच्चों की तलाश जारी,सूचना पर CO मालपुरा चक्रवर्ती सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे,मालपुरा थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद
राजेश पायलट की पुण्यतिथि आज
श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन,समाजसेवी रामबाबू कसाना के नेतृत्व में हुआ आयोजन,सी-18 बनीपार्क में रखी गई श्रद्धांजलि सभा
श्रद्धांजलि अर्पित कर रखा गया मौन
वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने किया नमन
पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर नमन,कहा-‘लोकप्रिय किसान नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन’,’देश व प्रदेश के विकास में आपका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा’
Jaipur बिंदायका: शिव विहार कॉलोनी में फांसी लगाकर युवक ने की खुदकुशी
युवक ने पंखे पर फंदा लगाकर की आत्महत्या,सूचना पर पहुंचे बिंदायका चौकी प्रभारी महीराम विश्नोई,शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया SMS अस्पताल,पुलिस मामले की जांच में जुटी
पीएम से मुलाकात के बाद सीएम योगी का ट्वीट
मार्गदर्शन के लिए पीएम का हृदय से आभार :योगी,पीएम से मार्गदर्शन प्राप्ति का सौभाग्य मिला :योगी
Jaipur: शाम 4 बजे भाजपा जयपुर शहर का कार्यक्रम
अध्यक्ष राघव शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन,जनप्रतिनिधियों एवं शहर पदाधिकारी के साथ दिया जाएगा ज्ञापन,जयपुर कलेक्टर को बनीपार्क कार्यालय में ज्ञापन दिया जाएगा
Sikar: पुलिस को मिली बड़ी सफलता
चौंमू में 1.50 करोड़ रुपए की डकैती का आरोपी गिरफ्तार,आरोपी को फतेहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी से पुलिस कर रही है पूछताछ,पूछताछ में आरोपी से हो सकते हैं बड़े खुलासे
राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे वाराणसी
विशेष विमान से वाराणसी गए हैं राज्यपाल,धर्मपत्नी सत्यवती मिश्र, पुत्र अमित मिश्र सहित,अधिकारी, चिकित्सक और निजी स्टाफ के कुल 7 लोग गए वाराणसी
Jaisalmer पोकरण से बड़ी खबर
कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद का स्वर्ण नगरी दौरा,परमाणु नगरी पोकरण आज आने का कार्यक्रम,अल्पसंख्यक बालक छात्रावास का करेंगे शिलान्यास,जैसलमेर से सड़क मार्ग से पहुंचेंगे पोकरण,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री है सालेह मोहम्मद
Bharatpur कामां से फायरिंग की खबर
आपसी रंजिश को लेकर युवक पर फायरिंग,युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती,गंभीर हालत में युवक को किया जिला अस्पताल रैफर,घायल युवक देवीराम उर्फ पप्पा, बुल्लाका गांव निवासी,कामां थाना पुलिस पहुंची मौके पर
Dungarpur: आसपुर से खबर
अवैध शराब से भरी बिना नम्बर की कार पलटी,आसपुर थाना क्षेत्र के पूंजपुर गांव की घटना,मौके पर जमा हुई भीड़,सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब्त की कार और शराब,पुलिस मामले की जांच में जुटी
Jaipur: DGP एमएल लाठर लेंगे बैठक
VC के जरिये लेंगे मासिक समीक्षा बैठक, सभी SP और IG रहेंगे मौज़ूद, कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे लाठर
Dausa लालसोट: ससुराल में फंदे पर झूलती मिली विवाहिता
लालसोट थाना क्षेत्र के निर्झरना गांव की है घटना, सूचना पर मौके पर पहुंची लालसोट थाना पुलिस, थाना प्रभारी राजवीर सिंह राठौड़ व डिप्टी एसपी शंकरलाल मीणा पहुंचे मौके पर
REPORT BY : SAHIL PATHAN
Add Comment