राजस्थान की IPS नीना सिंह CISF की पहली महिला डीजी:केंद्र सरकार ने केंद्रीय सुरक्षा बलों के प्रमुख नियुक्त किए, कार्मिक मंत्रालय ने जारी किया आदेश

केंद्र सरकार ने केंद्रीय सुरक्षा बलों के प्रमुख नियुक्त किए हैं। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 1989 बैच के मणिपुर कैडर के आईपीएस राहुल रसगोत्रा को आईटीबीपी का डीजी नियुक्त किया गया है। अभी वे आईबी के विशेष निदेशक हैं। वहीं, 1989 बैच की राजस्थान कैडर की आईपीएस अफसर नीना सिंह को सीआईएसएफ के डीजी बनाया गया है। वे इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। नीना सिंह फिलहाल सीआईएसएफ की स्पेशल डीजी थीं।
1988 बैच के आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह को सीआरपीएफ का डीजी बनाया गया है। मणिपुर कैडर के आईपीएस अफसर अनीश के पास अब तक आईटीबीपी के डीजी के साथ सीआरपीएफ डीजी का अतिरिक्त प्रभार था। वहीं, 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक श्रीवास्तव अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के डीजी बनाए है। गुजरात कैडर के श्रीवास्तव अभी आईबी के विशेष निदेशक हैं।
Add Comment