NATIONAL NEWS

राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट के 47 वें जन्मदिवस पर देहात कांग्रेसजनों द्वारा आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट के 47 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर प्रातः 8:15 बजे से “गंगा गोल्डन जुबली गौशाला”डूडी पेट्रोल पम्प के पास, गजनेर रोड, बीकानेर में देहात कांग्रेसजनों ने 60क्विंटल हरा चारा,121किलो गुड़, लाफ़सी आदि गौवंश सेवा में अर्पित कर मनाया।
कार्यक्रम संयोजक मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि सामग्री व चारा खिलाने से पहले सत्संग व भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सचिन पायलट के दीर्धायु व स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की गई।कार्यक्रम समापन पर लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया।साथ ही सम्पूर्ण शहर के चौराहों और ग्रामीण क्षेत्रों में पायलट समर्थकों ने बड़े होर्डिंग लगाए।जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी गौशालाओं में गौमाता को हरा चारा व गुड़ खिलाकर पायलट का जन्मदिन मनाया।
मार्शल ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सींवर, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन रामनिवास गोदारा, तेजा गार्डन के राजेश भादू, एड श्रीकिशन सींवर,देहात कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष कौशल दुग्गड़,पूर्व पार्षद गजानन्द शर्मा,पीसीसी सचिव शिवलाल गोदारा,गजेंद्र सांखला, देहात कांग्रेस उपाध्यक्ष सत्तू खां, अम्बाराम इनखिया, देहात सोशल मीडिया अध्यक्ष मांगीलाल खीचड़,बृजलाल लेघा,करणी सिंह राजपुरोहित,मूलचंद गुर्जर, पप्पू गुर्जर, राजेंद्र भादू, गोविंदराम भादू, आनंद सियाग, भँवर कुकणा, भगवानराम ज्याणी,रामनिवास, रुपाराम गोदारा,हंसराज बिश्नोई, रामानंद, रामकुमार,रामकिशन गोदारा, सोनू मेघवाल, मनीराम बिश्नोई, मनोज चौधरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन राम कुकणा, नरसिंह दास, सुरेंद्र सिंह राठौड़, बृजलाल लेघा,मूल सिंह तिलक नगर,ख्यालीराम सुथार, शाहरुख खान,लालचंद सींवर, रेवतराम सियाग, अतुल पडियार, नरसिंह दास,भवानी सिंह राजपुरोहित,धनसुख, महबूब रंगरेज, गोवर्धन मीणा सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!