





राजस्थान जिम्नास्टिक 19 वर्ष में छात्र-छात्रा जिम्नास्टिक टीम का ट्राइल रा.उ.मा.विद्यालय बालेसर जोधपुर के तत्वाधान मे गौशाला मैदान जोधपुर में अर्टिक्टिक्स व रिदमिक जिम्नास्टिक्स कैंप रखा गया हैं। यश पाल खीची (टीम कोच छात्र) ने बताया कि संतोष कुमार नायक (टीम मैनेजर छात्र), तथा कपिल कुमार (टीम कोच छात्रा) व विजेता चौहान (टीम मैनेजर छात्रा) के प्रतिनिधित्व के रूप में टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। आर्टिक्टिक्स जिम्नास्टिक्स में जिम्नास्ट्स (छात्र वर्ग) में देवेंद्र सैनी, कृष्ण मीणा, दीपक सैनी, आयुष तिवाड़ी, हितार्थ शर्मा, अनिल, ध्रुव तथा (छात्रा वर्ग) में गरीमा, खुशी, ज्योति,डिंपल, प्रतिभा, मनीषा, रिहाना और रदमिक जिम्नास्टिकस में दिया जैन, प्रियंका,पायल, आशा प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता दिनांक 5 जून से 12 जून तक नई दिल्ली में आयोजित होगी| 66वी. विद्यालयी स्तरीय जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता में जिम्नास्टस द्वारा बहतरीन प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त करने की पूरी संभावना है।
Add Comment