राजस्थान: डीजे बजाने से मना किया तो हनुमान बेनीवाल ने दिखाई दबंगई, इधर पुलिस को फटकारा, उधर कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
हनुमान बेनीवाल न्यूज़: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने पुलिस और प्रशासन को अपनी दबंगई दिखाई। कुचामन सिटी में प्रवेश करते ही उनके कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया और डीजे बजाने की मांग की। पुलिस ने डीजे जब्त किया तो सांसद भी भड़क गए और रैली में जमकर खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया।
डीडवाना-कुचामन: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर पुलिस और प्रशासन को अपनी दबंगई दिखाई। इस दौरान बीती रात कुचामन सिटी में प्रवेश करते ही बेनीवाल के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया। पुलिस ने डीजे जब्त किया। वहीं आरएलपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों से धक्का मुक्की भी की। मामला बढ़ता देखकर बेनीवाल बीच में उतरकर डीजे बजाने पर अड़ गए। इस पर अधिकारियों ने आचार संहिता का हवाला देते हुए समझाइश की। लेकिन मामला नहीं सुलझा। बाद में पुलिस ने बेनीवाल के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर उन्हें तीतर-बितर कर दिया।
डीजे बजाने के लिए अड़ गए बेनीवाल
बता दें कि बेनीवाल की ओर से सत्ता परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। जब बेनीवाल की यात्रा बीती रात मंगलवार को कुचामन सिटी पहुंची तो, यहां डीजे बजाने को लेकर पुलिस और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। अधिकारियों के साथ धक्का मुक्की की घटना भी हुई। वहीं मामले का पता लगते ही सांसद बेनीवाल भी यात्रा के रथ से नीचे उतर गए और डीजे बजाने की मांग पर अड़ गए। इस दौरान पुलिस और बेनीवाल के बीच करीब 20 मिनट तक वार्ता हुई। इसके बाद भी बेनीवाल अपनी मांग पर खड़े रहे।
समर्थक नहीं माने तो, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
बेनीवाल की सत्ता परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान तेज आवाज में डीजे चल रहा था। देर रात 10 बजे बाद डीजे चलने को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने डीजे को जब्त कर लिया। इस दौरान अधिकारियों ने चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुए डीजे को बंद करवाया। लेकिन वार्ता के दौरान बेनीवाल डीजे बजाने की मांग पर अड़े रहे। इस पर पुलिस ने थाने के बाहर बेरिकेड्स लगाकर डीजे रुकवा दिया और कार्यकर्ताओं पर हल्का बल का प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस के लाठीचार्ज के बाद कार्यकर्ता इधर-उधर भाग छूटे।
पुलिस को कहा ‘गेट आउट’
इससे पहले सोमवार रात को भी बेनीवाल ने डीजे को लेकर डीडवाना कुचामन जिले के बसेरोली गांव में जमकर बवाल किया। इस दौरान चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का हवाला देते हुए नायब तहसीलदार जुगल सिंह जोधा ने स्पीकर बंद करवाने को कहा तो, बेनीवाल भड़क गए। बेनीवाल ने अपने रथ से नीचे उतरकर पुलिस और प्रशासन को गुस्से में ‘गेट आउट’ कहते हुए जमकर लताड़ लगाई। उसके बाद बेनीवाल सीधे सभा स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस और प्रशासन को जमकर आड़े हाथ हुए लिया।
चुनाव हम लड़ते हैं, एसडीएम और थानेदार नहीं
डीजे बंद करवाने की कार्रवाई से बिफरे सांसद हनुमान बेनीवाल ने सभा में पुलिस और प्रशासन पर अपनी जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने सभा में कहा कि लोकतंत्र में चुनाव एसडीएम, थानेदार थोड़ी लड़ेंगे। हम लड़ेंगे। इनका काम चुनाव करवाना है और आपका काम है वोट देना। उन्होंने कहा कि लोग आएंगे डराएंगे, डरना नहीं है। थोड़ा जीना सीखों। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मेरे बिना नागौर और राजस्थान की कानून व्यवस्था ठीक नहीं हो सकती। उधर, मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने नायब तहसीलदार को सभा आयोजक के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बाद आयोजक नानूराम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
Add Comment