NATIONAL NEWS

राजस्थान दिनभर ::खास खबरें

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


कोटा: बेबसी के आलम में मुनाफाखोरी की शर्मनाक तस्वीर !
वार्ड बॉय ने अस्पताल से शव बाहर लाने के लिए मांगे पैसे,तो एम्बुलेंस चालक ने शव घर तक पहुंचाने के लिए मांगी मनमानी रकम,ऐसे में पीड़ित परिवार शव को कार में रखकर ले गए अपने घर,नये अस्पताल में थी दो अलग-अलग मौतें
BJP के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी की मांग
आदर्श नगर क्षेत्र में वार्डवार हों टीकाकरण कैम्प,18 से 44 साल तक के लोगों के हों कैम्प,जिस तरह से 45 प्लस वाले लोगों के हुए थे टीकाकरण कैम्प,आज पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलेंगे CMHO डॉ.नरोत्तम शर्मा से
BJP के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी कोरोना नेगेटिव
पिछले दिनों पूरा परिवार ही हो गया था संक्रमित,स्टाफ के लोगों को भी हो गया था कोरोना,अब परनामी और उनके परिवार समेत स्टाफ के लोग भी नेगेटिव
जयपुर: चांदपोल स्थित पुलिस लाइन में बनेगा कोविड केअर सेंटर
पुलिस कर्मियों के लिए बनेगा कोविड केयर सेंटर,सुबह 11:30 बजे एडिशनल कमिश्नर राहुल प्रकाश करेंगे उद्घाटन
कोटा: सुस्त पड़े टीकाकरण अभियान को मिलेगी गति !
कोटा को मिली कोविशील्ड की 10 हजार डोज,कल वैक्सीन करीब खत्म होने के बाद हो पाया था नाममात्र का वैक्सीनेशन,आज फिर से वैक्सीनेशन साइट्स पर बढ़ी व्यस्तताएं
दौसा: गांव के ही मंदिर में चोरी के अंदेशे में पकड़ा युवक
भांडारेज कस्बे के सत्यनारायण मंदिर का मामला,ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को सौंपा युवक को,मंदिर की मूर्तियां व सामान भी मिला मौके पर युवक से
श्रीगंगानगर: नाबालिग ने की खुदकुशी
5 MLD नर्सरी के पास पेड़ पर लगाया फंदा,घड़साना पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में,मृतक देवसिंह परिवार सहित 5 MMD पर करते मजदूरी
भरतपुर कामां: कूड़ा डालने के विवाद ने ले ली युवक की जान
भरतपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत,मृतक था गांव सबलाना निवासी राशिद खान,रास्ते में कूड़ा डालने को लेकर हुआ था दो पक्षों में विवाद,1पक्ष के लोगों ने फावड़े से किया था मृतक युवक पर हमला
कोटा: खत्म हुआ रेमडेसिविर के लिये मारामारी का दौर !
कुछ दिनों पहले ही निजी अस्पतालों को आवंटित हुआ था 1000 का कोटा,लेकिन अधिकतर निजी अस्पतालों ने स्टॉकिस्ट से नहीं उठाए इंजेक्शन,सरकारी कोविड अस्पतालों में भी अब रेमडेसिविर की पर्याप्त उपलब्धता
पायलट ग्रुप के विधायक को अशोक गहलोत की सौगात
विधायक इंद्राज गुर्जर के क्षेत्र में आज सौगात,विराटनगर में स्वीकृत 30 किमी सड़क का किियावर्चुअल शिलान्यास,दोपहर 12 बजे VC के माध्यम से हुआ शिलान्यास
झालावाड़: SRG अस्पताल व सेटेलाइट अस्पताल में बेड हुए खाली

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटी,मौतों का आंकड़ा भी घटने से मिली राहत,अब 20% मरीज हुए कम,प्रशासन जुटा तीसरे लहर की तैयारी में
श्रीगंगानगर: रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का प्रकरण
आरोपी राहुल गहलोत की बनाई गई फर्जी नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट,जबकि राहुल गहलोत ने नहीं दिया था सैम्पल,आरोपी के पिता और अस्पताल स्टाफ पर संदेह,जिला अस्पताल प्रशासन जुटा मामले की जांच में
दौसा: महुवा पुलिस थाने में दर्ज हुआ दुष्कर्म का प्रकरण
महुवा थाना पुलिस कर रही प्रकरण की जांच,नामजद युवक के खिलाफ दर्ज हुआ प्रकरण
रिपोर्ट:: साहिल पठान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!