
जालोर के भीनमाल में थाना अधिकारी दुलीचंद गुर्जर ने अपने चरित्र से किया शर्मसार, दुलीचंद ने साथी महिला कांस्टेबल पर बनाया गलत संबंधों के लिए दवाब, अवैध वसूली के लिए थाना अधिकारी ने बनाई थी एक विशेष टीम, थानाधिकारी के व्यवहार से परेशान थाने के कुछ स्टाफ ने DGP से की थी लिखित में शिकायत, शिकायत के बाद जांच हुई तो सही निकली सभी बातें, फिलहाल सिरोही एसपी ने किया है SHO को लाइन हाजिर, लेकिन पुलिस महकमे में चल रहीं SHO दुलीचंद बर्खास्त होने की चर्चा, DGP कई मौकों पर कर चुके साफ किसी कीमत पर पुलिस में बर्दाश्त नहीं होगी अनुशासनहीनता
Add Comment