NATIONAL NEWS

राजस्थान: प्रातः कालीन खास खबरें

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


जयपुर फागी: राष्ट्रीय पक्षी मोर की रहस्मयी मौत का मामला
नहीं रूक रहा मोरों की मौत का सिलसिला,पहाड़ीया ग्राम पंचायत के बासड़ी जोगीयान गांव का मामला,रहस्मयी बीमारी से कल तक 5 मोरों ने तोड़ा दम,आज सुबह 2 और मोर मिले मृत
मोदी सरकार के 7 साल
आज ‘मन की बात’ करेंगे प्रधानमंत्री मोदी,अब तक का 77वां और इस साल का चौथा संस्करण,कोरोना से निपटने के तरीकों और रोकथाम के उपायों को लेकर कर सकते चर्चा,जनता के सुझावों और अपने विचारों को रख सकते सामने
पाली: महिलाओं से सरेआम मारपीट का वीडियो वायरल
जमीन विवाद है मारपीट की वजह,दो परिवारों के बीच हुआ घटनाक्रम,घायल महिलाओं को पाली के बांगड़ अस्पताल में कराया भर्ती,मारपीट करने वाले युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में,रोहट थाना क्षेत्र के मालवा गांव की घटना
जयपुर: पेट्रोल, डीजल की दर आज स्थिर
आज नहीं हुआ दरों में बदलाव,आज पेट्रोल की दर रही 100.44 प्रति लीटर,आज डीजल 93.66 रुपए प्रति लीटर
जयपुर चाकसू: दौसा सांसद जसकौर मीणा का आज चाकसू दौरा
ग्राम पंचायत निमोड़िया से होगी सांसद के दौरे की शुरुआत,चाकसू सैटेलाइट अस्पताल का भी रहेगा दौरा,क्षेत्र में कोरोना को लेकर हालात का लिया जाएगा जायजा
कोटा: 2 एम्बुलेंस संचालकों के खिलाफ एक्शन
एक के खिलाफ फ्री सेवा के बावजूद पैसा वसूलने का आरोप,दूसरे मामले में फिटनेस में फेल थी एम्बुलेंस,दोनों एम्बुलेंस को जब्त कर चालकों के लाइसेंस 3 माह के लिए रद्द
डूंगरपुर: आम की गीली लकड़ियों से भरे 2 ट्रक जब्त
डीएसटी टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र में की कार्रवाई,जब्त ट्रकों को कोतवाली थाना पुलिस को किया सुपुर्द,कोतवाली थाना पुलिस ने वन विभाग को दी सूचना
कोटा: ब्लैक फंगस के 25 मरीजों की सर्जरी
फिलहाल एमबीएस अस्पताल के 2 वार्डों में करीब 70 मरीज,करीब आधा दर्जन और मरीजों की सर्जरी की तैयारी,लेकिन अस्पताल में दवाइयों का टोटा, मरीजों की रिकवरी में आ रहा आड़े
कोटा: ट्रक ने बाइक सवार महिला को कुचला
हादसे में महिला की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,महिला पति के साथ बाइक से लौट रही थी मंदिर दर्शन कर,पुलिस ने शव को मंडाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया,कोटा-झालवाड़ रोड पर दरा के समीप हुआ हादसा,ट्रक चालक मौके से हुआ फरार
जोधपुर: आर्मी का जवान बताकर की ठगी
ट्रैक्टर की फोटो दिखाकर खाते में डलवाई राशि,2 लाख 3 हजार रुपए धोखाधड़ी कर हड़पने का आरोप,पीड़ित दुर्गाराम ने बासनी थाने में दर्ज कराया मुकदमा,अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जोधपुर: चोरों ने ताला तोड़कर सामान किया पार
नंदनवन भंडारी अस्पताल के पास की घटना,देवनगर पुलिस थाने में मुकदमा कराया दर्ज,सोने-चांदी के आभूषण, मूर्तियां व 20 हजार की नकदी पार
जयपुर सांभर तहसीलदार हरि सिंह राव का स्थानांतरण
राव का झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी में हुआ तबादला,सांभर तहसीलदार का पद हुआ रिक्त,तबादला लिस्ट में नहीं नए अधिकारी का नाम
जयपुर: 18+ के वैक्सीनेशन अभियान की धीमी रफ्तार
प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 31 जिलों में चलाया गया वैक्सीनेशन कैंपेन,इस दौरान महज 127383 लोगों को लगाई गई कोरोना की वैक्सीन,प्रदेश में अब तक 18 से 44 साल से 1700177 लोग हो चुके वैक्सीनेट

  • कोरोना वैक्सीनेशन की बढ़ती रफ्तार*
    प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 200796 लोगों ने लगाई वैक्सीन,इस दरमियान कुल 188238 लोगों को लगाई गई पहली डोज,जबकि 12558 लोगों को लगाई गई कोरोना की दूसरी डोज
    झालावाड़: जिले में अंधड़ ने मचाई तबाही
    बारिश के साथ गिरे ओले,अंधड़ और बारिश से दर्जनों कच्चे मकान गिरे,जिलेभर में विद्युत आपूर्ति हुई बाधित,पनवाड़, डग, अकलेरा में हुआ काफी नुकसान,टीनशेड उड़े, 30 से अधिक पोल टूटे, 1 दर्जन मवेशी हुए घायल
    कोटा: लॉकडाउन की आपदा में भी खनन माफियाओं ने तलाश लिए अवसर !
    कोटा-बारां की सरहदी नदियों में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन,काली सिन्ध-पार्वती नदियों में अवैध खनन की आई तस्वीरें,अवैध खनन करके ट्रैक्टरों के माध्यम से किया जा रहा परिवहन
    दौसा: बजरी से भरे दो ट्रकों में भिड़ंत
    हादसे में दोनों ट्रक चालक हुए घायल,टीटोली टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा,नांगल राजावतान पुलिस पहुंची मौके पर,हाई-वे की अवरुद्ध लेन को करवाया सुचारू
    झालावाड़: जिले के लिए राहत व सुकून वाली खबर
    जिले से लौट रहा है कोरोना,28 दिन बाद रिकवरी रेट 97.57% हुई,15 मई को एक्टिव केस 3,604.अब घटकर 203 पहुंचा आंकड़ा
    कल से फिर शुरू होगी SRG अस्पताल में ओपीडी,कोरोना संक्रमण हुआ कम, खतरा टला नहीं, सावधानी बेहद जरूरी
    Report by : sahil pathan
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!