राजस्थान में कल से बंद रहेंगे 7 हजार पेट्रोल पंप:हड़ताल के दूसरे दिन नहीं बनी सहमति, सुबह 6 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल
राजस्थान
राजस्थान में शुक्रवार सुबह 6 बजे से प्रदेश के 7 हजार पेट्रोल पंप बंद हो जाएंगे। पेट्रोल पंप संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। 13 और 14 सितंबर को दो दिन की सांकेतिक हड़ताल के बाद सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने के बाद राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से गुरुवार शाम को एक बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी और महासचिव शशांक कौरानी ने बताया कि प्रदेश के किसी भी पंप पर न तो बिक्री रहेगी और न ही डिपो से माल खरीदेंगे।
दरअसल, एसोसिएशन की ओर से वैट दरों को कम करने की मांग को लेकर दो दिन तक सांकेतिक हड़ताल की थी। साथ में चेतावनी दी थी कि यदि 14 सितंबर तक उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे अगले दिन यानी 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस सांकेतिक हड़ताल के बाद भी सरकार ने हठधर्मिता बनाए रखी और कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया है। ऐसे में ये निर्णय लिया गया है।
हालांकि, जैसलमेर और अलवर में हड़ताल का असर नहीं होने से एसोसिएशन में फूट भी सामने आई है। इसके अलावा जोधपुर में भी कुछ पंप काम कर रहे हैं।
फोटो जोधपुर के मेडिकल कॉलेज के पास स्थित एचपी पेट्रोल पंप का है, जहां लोगों को पेट्रोल दिया जा रहा है।
शहर के 12वीं रोड स्थित बीपी के इस पंप पर भी रामदेवरा जाने वाले जातरूओं को पेट्रोल दिया जा रहा है। कल क्या होगा, इस पर अभी असमंजस है।
जोधपुर में रामदेवरा जातरूओं के लिए शुरू किया पंप
जोधपुर समेत अलवर और जैसलमेर में भी पेट्रोल-डीजल मिल रहा है। जोधपुर के पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि इन दिनों रामदेवरा जाने वाले जातरूओं की काफी भीड़ है। शहर के मेडिकल कॉलेज और 12वीं रोड स्थित पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि ये जातरू बाइक से लंबी दूरी तय कर यहां पहुंच रहे हैं। और, जब पेट्रोल नहीं मिलता है तो परेशानी होती है।
इसलिए इन जातरूओं को मना नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा जो भी रिक्वेस्ट कर रहे हैं उन्हें भी पेट्रोल दिया जा रहा है।
जैसलमेर में इस हड़ताल का समर्थन नहीं किया गया है। दूसरे दिन यहां पेट्रोल पंप चालू रहे।
जैसलमेर और अलवर में नहीं दिखा असर
जोधपुर के अलावा जैसलमेर और अलवर में भी इस हड़ताल का असर दूसरे दिन नहीं देखने को मिला। जैसलमेर के पेट्रोल पंप ऑपरेटर्स ने बताया कि ये रिमोट एरिया है और यहां एक दिन पहले बुधवार को सांकेतिक स्ट्राइक कर चुके हैं। अब जो लोग पेट्रोल-डीजल भरवाने आ रहे हैं, उन्हें मना नहीं कर रहे हैं।
वहीं अलवर में दूसरे दिन भी पंप ऑपरेटर्स ने बंद नहीं रखा है। यहां गुरुवार को भी शहर के सभी पंप पर पेट्रोल की बिक्री हो रही थी। अलवर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन खेरिया का कहना है कि एसोसिएशन की मांगें अधिक तर्क संगत नहीं है। इस कारण से अलवर पेट्रोल डीलर एसोसिएशन इसमें शामिल नहीं है।
पहले अलवर एसोसिएशन की ओर से पेट्रोल-डीजल जीएसटी में शामिल करने की मांग को लेकर अलवर बंद किया जा चुका है । इसके अलावा संचालकों की ओर से कमीशन बढ़ाने की मांग की गई थी। इन कारणों के चलते अलवर में बंद नहीं है।
फोटो सीकर का है, यहां पेट्रोल भरवाने आए बाइक सवारों को परेशान होकर जाना पड़ा।
प्रदेश में दूसरे दिन यहां देखने को मिला असर
सीकर: पेट्रोल पंप बंद होने से लोगों को डीजल- पेट्रोल लेने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है l लोग पेट्रोल- पंपों पर तेल डलवाने के लिए इंतजार करते नजर आए। सीकर में जयपुर बाइपास पर HP पंप पर आद बाइक सवार राजकुमार ने बताया कि जब गाड़ी में पेट्रोल नहीं होगा तो वह ऑफिस कैसे जाएंगे, जरूरी काम कैसे करेंगे l राजकुमार का कहना है कि वह बैंकिंग सेक्टर में काम करता है l ऑफिस जा रहा था कि रास्ते में पेट्रोल खत्म हो गया l पेट्रोल पंप पर वह जब पेट्रोल डलवाने के लिए आया कर्मचारियों ने पेट्रोल डालने से मना कर दिया l
अजमेर में पंप ऑपरेटर्स ने इस हड़ताल काे समर्थन दिया है। साथ ही बताया कि मांगें नहीं माने जाने पर शुक्रवार से पंप बंद रहेंगे।
अजमेर: शहर में गुरुवार को भी पेट्रोल पंप सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रहे। इस दौरान डीजल-पेट्रोल के लिए लोगों को परेशान होना पड़ा। जिले के 200 पेट्रोल पंपों को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रखने के लिए एसोसिएशन ने 10 डीलर्स की एक टीम गठित की है। जिले में 200 एक्टिव पेट्रोल पंप है। प्रतिदिन 10 लाख लीटर डीजल और 8 लाख लीटर पेट्रोल की सेल जिले में होती है। जिले में प्रतिदिन करीब 18 करोड़ 24 लाख रुपए का डीजल-पेट्रोल बिकता है।
बाड़मेर: राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के तहत बाड़मेर जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालक दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे हैं। गुरुवार को अलसुबह से 10 बजे तक पंप पर वाहनों की कतारें लगी रही। वहीं 10 बजे के बाद बाड़मेर जिले के 200 पेट्रोल पंप संचालकों ने दूसरे दिन भी बिक्री बंद कर दी थी।
उदयपुर के पंप पर भी सन्नाटा छाया रहा।
उदयपुर: शहर में भी सुबह 10 बजे तक लोगों ने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवा दिया और उसके बाद से सभी पेट्रोल पंप पंपों पर सन्नाटा छाया हुआ रहा। कुछ पेट्रोल पंप पर लोग गाड़ियां लेकर पहुंचे भी, लेकिन पंप बंद होने से उनको निराश लौटना पड़। पेट्रोल पंप के बाहर रस्सी से बैरिकेट्स लगा रखे थे।
कोटा:पेट्रोल पंप डीलर्स की सांकेतिक हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही थी। पेट्रोल पंपों पर बेरी गेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है ताकि कोई भी वाहन चालक अंदर न आ पाए। हालांकि दूसरा दिन होने की वजह से लोगों को भी इसकी जानकारी थी, ऐसे में पहले से ही उन्होंने जरूरी फ्यूल गाड़ियों में भरवा लिया था।
ये है मुख्य वजह हड़ताल की
हड़ताल की वजह है- राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट काफी ज्यादा है। बॉर्डर जिलों के लोग पड़ोसी राज्यों में जाकर पेट्रोल भरवा रहे हैं। एसोसिएशन का तर्क है कि अगर वैट घटे तो राजस्थान में पेट्रोल लगभग 97 रुपए (16 रुपए सस्ता) और डीजल 90 रुपए (11 रुपए सस्ता) के आसपास पहुंच सकता है।
राजस्थान में इस वक्त पेट्रोल पर 31.04 प्रतिशत वैट है। साथ ही 1.5 रुपए प्रति लीटर रोड डेवलपमेंट सैस भी वसूला जा रहा है।
इसी तरह डीजल पर 19.30 प्रतिशत वैट है। वहीं, इस पर 1.75 रुपए प्रति लीटर सैस वसूला जा रहा है।
राजस्थान उन राज्यों में है जहां पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स दिया जा रहा है।
राजस्थान से ज्यादा वैट पेट्रोल पर तेलंगाना में है। मगर वहां कोई अतिरिक्त सैस नहीं है। इसके चलते राजस्थान से सस्ता पेट्रोल मिल रहा है।
वहीं डीजल की बात की जाए तो कई राज्यों में डीजल पर राजस्थान से भी ज्यादा वैट है। राजस्थान में फिलहाल डीजल पर 19.30 रुपए वैट है। इसके अलावा 1.75 रुपए प्रति लीटर सैस भी लगा हुआ है।
पड़ोसी राज्यों में राजस्थान से सस्ता पेट्रोल
- पंजाब से तुलना करें तो पंजाब बॉर्डर से सटे राजस्थान के जिलों में पेट्रोल की कीमत में 13 से 16 रुपए और डीजल में 8 से 11 रुपए तक का अंतर है।
- हरियाणा की तुलना में पेट्रोल की कीमत 12 से 13.50 रुपए और डीजल में 4 से 5.50 रुपए तक का अंतर।
- यूपी की तुलना में पेट्रोल में 11 से 12.70 रुपए और डीजल में 3 से 5 रुपए तक का अंतर है।
- गुजरात की तुलना में पेट्रोल पर 12 से 14 रुपएऔर डीजल पर 2 से 3.5 रुपए प्रति लीटर तक का अंतर।
- दिल्ली की तुलना करें पेट्रोल में 11 से 12.50 रुपए और डीजल पर 4 से 5 रुपए का अंतर है।
10 पंप हो चुके हैं बंद
गंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता बताते हैं कि गंगानगर में 10 पंप बंद हो चुके हैं।
हमारी ओर से यह आखिरी कोशिश है। फिर भी सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो हमें भी पंप बंद करने पड़ेंगे। जयपुर और गंगानगर के बीच ही पेट्रोल की कीमतों में 5 रुपए का अंतर है।
कोरोना के नाम पर भी जो वैट बढ़ाया था, उसे भी सरकार को पूरी तरह से हटाना चाहिए। इसके अलावा जो रोड सैस ले रहे हैं वो किस बात का है। ऐसी कौनसी रोड बन गई जिसके लिए ये सैस ले रहे हैं।
रोज पंजाब से 1 लाख लीटर पेट्रोल आ रहा है। मेरे पंप की सेल 9 हजार लीटर पर हर महीने है और पंजाब में हर पंप 50 हजार लीटर डीजल और 15 हजार पेट्रोल बेचता है। 10 पंप बंद हो गए हैं लगभग 30 और बंद होने वाले हैं।
Add Comment