NATIONAL NEWS

राजस्थान में जाते हुए मानसून में भी होगी बारिश:पिछले 24 घंटे में गंगानगर, हनुमानगढ़ में हुई हल्की बरसात, 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान में जाते हुए मानसून में भी होगी बारिश:पिछले 24 घंटे में गंगानगर, हनुमानगढ़ में हुई हल्की बरसात, 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

राजस्थान में मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है। वहीं मौसम विशेषज्ञों की माने तो जाते हुए मानसून में थोड़ी और बारिश हो सकती है। वहीं, इस सीजन मानसून अच्छा मेहरबान रहा। इस साल हुई बारिश ने पिछले 10 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पूरे राज्य में इस साल औसतन 592.6MM बरसात हुई, जो साल 2011 के बाद सबसे ज्यादा है।

पिछले 24 घंटे में गंगानगर, हनुमानगढ़ में हुई हल्की बारिश
राजस्थान में पिछले 24 घंटे की स्थिति देखे तो गंगानगर, हनुमानगढ़, जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई। जबकि शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा। सबसे ज्यादा 22MM बारिश गंगानगर जिले के रायसिंह नगर में हुई। इसके अलावा गंगानगर शहर में 17, हनुमानगढ़ में 14MM बरसात हुई। इसके अलावा पाली, राजसमंद जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई।
अब बढ़ेगा तापमान
मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक अगले 3-4 दिन मौसम शुष्क रहने से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी। मौसम केन्द्र दिल्ली के मुताबिक अगले 2-3 दिन के अंदर उत्तर भारत में जिस तरह की परिस्थितियां बन रही है उसे संभावना है कि मानसून की विदाई का दौर फिर से शुरू हो जाएगा। वर्तमान में राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर के कुछ हिस्सों से मानसून विदा हो चुका है।

श्रीगंगानगर में दिन की शुरुआत में धूप के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला। दोपहर होते-होते आसामान में बादल छाने लगे। इसके साथ ही हलकी बूंदाबांदी शुरू हो गई।

श्रीगंगानगर में दिन की शुरुआत में धूप के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला। दोपहर होते-होते आसामान में बादल छाने लगे। इसके साथ ही हलकी बूंदाबांदी शुरू हो गई।

मौसम केन्द्र से जारी रिपोर्ट देखे तो इस सीजन करौली को छोड़कर बाकी जिले में सामान्य से ज्यादा बरसात हुई है। अच्छी बरसात का ही नतीजा रहा है कि इस बार राज्य में फसलें भी अच्छी हुई, हालांकि पिछले दिनों हुई बरसात से जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा संभाग के कई जिलों में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा। हर माह की रिपोर्ट देखे तो इस बार जुलाई के महीने में सबसे ज्यादा बरसात हुई, जबकि सितम्बर में बारिश अब तक औसत से भी कम है।

जुलाई में टूटा था 66 साल पुराना रिकॉर्ड
राजस्थान में इस बार अच्छे मानसून के चलते एक नया रिकॉर्ड बना है। जुलाई के महीने में 270MM औसत बरसात हुई थी, जो पिछले 66 साल में इस महीने की सर्वाधिक बारिश रही। मौसम केन्द्र जयपुर से मिली रिपोर्ट को देखे तो साल 1956 में 308.7MM बरसात हुई थी, जिसके बाद इस साल सर्वाधिक बारिश हुई है।

सितम्बर में इस बार रूठा मानसून
इस साल सितम्बर में बारिश का जो पूर्वानुमान जारी किया था उसके मुताबिक बारिश कम हुई। 1 से 26 सितम्बर तक राज्य में 52.6MM बारिश हुई है, जो पिछले 4 सीजन में सबसे कम है। इस बार सितम्बर में अब तक औसत से 17 फीसदी कम बारिश हुई है। पिछले 11 साल की रिपोर्ट देखे तो ये चौथ सीजन है जब सितम्बर के महीने में 60MM से भी कम बरसात हुई है।

प्रदेश में जिलेवार मानसून की स्थिति

जिलावास्तविक बारिश (MM)सामान्य बारिश (MM)ज्यादा/कम (%)
बाड़मेर458.9269.770
बीकानेर437.4245.778
चूरू501331.951
गंगानगर398.4203.396
हनुमानगढ़314.1251.825
जैसलमेर346.7176.397
जालौर626.2413.851
जोधपुर456.129057
नागौर510.5366.639
पाली533.6488.39
अजमेर568.6454.425
अलवर613.4544.413
बांसवाड़ा997.5876.314
बारां1048.3828.826
भरतपुर572.7540.86
भीलवाड़ा673.5600.712
बूंदी920.5642.743
चित्तौड़गढ़780.2722.68
दौसा782.6592.532
धौलपुर692.5582.519
डूंगरपुर829.3698.519
जयपुर652.6522.125
झालावाड़1316.9879.550
झुंझुनूं405.5406.90
करौली580.3593.3-2
कोटा1147.873057
प्रतापगढ़1126.2907.424
राजसमंद609.3533.714
सीकर489.4405.121
सिराेही1066.1863.923
सवाई माधोपुर748.1658.514
टोंक801.756442
उदयपुर883.7610.945

इस साल महीने में यूं हुई बारिश

माहवास्तविक बारिश (MM)सामान्य बारिश (MM)ज्यादा/कम (%)
जून54.950.19.58
जुलाई270153.575.89
अगस्त215147.345.96
1-26 सितम्बर तक52.663.6-17.26
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!