NATIONAL NEWS

राजस्थान में नए साल पर IAS, IPS और IFS को प्रमोशन का तोहफा, देखें पूरी लिस्ट

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान में नए साल पर IAS, IPS और IFS को प्रमोशन का तोहफा, देखें पूरी लिस्ट

राजस्थान में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 100 ऑल इंडिया सेवा अधिकारीयों का प्रमोशन को तोहफा मिला है। इनमें 43 आईएएस, 37 आईपीएस, 20 आईएफएस को प्रमोशन मिला है। डीओपी ने आदेश जारी कर दिए है

राजस्थान में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 100 ऑल इंडिया सेवा अधिकारीयों का प्रमोशन को तोहफा मिला है। इनमें 43 आईएएस, 37 आईपीएस, 20 आईएफएस को प्रमोशन मिला है।कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश के अनुसार 5 आईएएस का एबॉव सुपरटाइम वेतन श्रंखला से सीएस वेतन श्रंखला में प्रमोशन। जिसमे 2 आईएएस को केंद्र में डेपुटेशन के चलते प्रोफार्मा प्रमोशन। 9 आईएएस का चयन से सुपरटाईम वेतन श्रंखला में प्रमोशन। जिसमे 1 आईएएस को मिलेगा प्रोफार्मा प्रमोशन
11 आईएएस का कनिष्ठ से चयन वेतन चयन श्रंखला में प्रमोशन। जिसमे 1 आईएएस को मिलेगा प्रोफार्मा प्रमोशन। 13 आईएएस का वरिष्ठ से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रंखला में प्रमोशन। 5 आईएएस का कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रंखला में प्रमोशन।

इस बार 1994 बैच के IAS बनें है अतिरिक्त मुख्य सचिव

कुलदीप रांका,श्रेया गुहा,आनंद कुमार हैं शामिल। केन्द्र में तैनात नरेशपाल गंगवार,और  रोली सिंह को मिलेगा परफॉर्मा प्रमोशन। इन 5 IAS का अबौव सुपर टाइम वेतन श्रंखला से मुख्य सचिव वेतन श्रंखला में होगा प्रमोशन। 2000 बैच की आईएएस मंजू राजपाल बनेंगी सचिव से प्रमुख सचिव। देबाशीष पृष्टि हैं अभी प्रतिनियुक्ति पर, उन्हें मिल सकता परफॉर्मा प्रमोशन। इन 2 आईएएस का सुपर टाइम से अबॉव सुपर टाइम स्केल में होगा प्रमोशन। दस आईएएस होंगे विशिष्ट सचिव से सचिव पद पर प्रमोट। 2008 बैच के राजन विशाल,अर्चना सिंहमोहनलाल यादव,महेन्द्र सोनी,विजयपाल सिंह,शैली किशनानी, सुषमा अरोड़ा,रश्मि गुप्ता,वंदना सिंघवी बनेंगी वि.सचिव से सचिव। 

ये चयन से सुपर टाइम वेतन शृंखला में होंगे प्रमोट

आईएएस मुक्तानंद अग्रवाल हैं केन्द्र में,अत: उन्हें मिलेगा परफॉर्मा प्रमोशन2011 बैच के 12 IAS  कनिष्ठ प्रशासनिक से चयन वेतन शृंखला में होंगे पदोन्नत। नकाटे शिवप्रसाद मदन,भगवती प्रसाद कलाल,संदेश नायक,शिवांगी स्वर्णकारअनुपमा जोरवाल,एच.गुइटे,ताराचंद मीणा, हरिमोहन मीणा, नरेन्द्र गुप्त, प्रेमसुख बिश्नोई,अनिल कुमार अग्रवाल होंगे चयन वेतन श्रृखला में प्रमोट, बनेंगे वि.सचिव। अभिमन्यु कुमार हैं केन्द्र में तैनात,उन्हें मिलेगा परफॉर्मा प्रमोशन। 2015 बैच के 13 IAS वरिष्ठ से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला में होंगे प्रमोट नीलाभ सक्सेना,डॉ.निशांत जैन,डॉ.खुशाल यादव,लोकबंधु। सौरभ स्वामी,पूजा कुमारी पार्थ,अंजलि राजोरिया,इंद्रजीत यादव,डॉ.घनश्याम। सीताराम जाट,हेमपुष्पा शर्मा,शरद मेहरा,डॉ.ओ.पी.बैरवा होंगे प्रमोट। 2020 बैच के 5 आईएएस होंगे कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन शृंखला में प्रमोट। सोहनलाल,डॉ.धीरज कुमार सिंह,सिद्धार्थ पलानीचामी,प्रतिभा वर्मा। मृदुल सिंह को मिलेगी वरिष्ठ वेतन शृंखला।

ऑल इंडिया सेवा अधिकारियों का प्रमोशन

37 आईपीएस को मिला प्रमोशन। 4 आईपीएस का महा निरीक्षक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस वेतन श्रंखला में प्रमोशन। जिसमें 1 आईपीएस को प्रोफार्मा प्रमोशन। 5 आईपीएस का उप महानिरीक्षक से महा निरीक्षक पुलिस वेतन श्रंखला में प्रमोशन। जिसमें 2 आईपीएस को प्रोफॉर्मा प्रमोशन।  8 आईपीएस को चयन से उप महानिरीक्षक वेतन श्रंखला में प्रमोशन। जिसमें 1 आईपीएस को प्रोफार्मा प्रमोशन। 10 आईपीएस को कनिष्ठ प्रशासनिक से चयन वेतन श्रंखला में प्रमोशन ।4 आईपीएस को वरिष्ठ से कनिष्ठ वेतन श्रंखला में प्रमोशन। जिसमें 1 आईपीएस को प्रोफार्मा प्रमोशन। 6 आईपीएस का कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रंखला में प्रमोशन

20 आईएफएस का प्रमोशन

 4 आईएफएस का वन संरक्षक से मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रंखला में प्रमोशन । 6 आईएफएस का चयन से वन संरक्षक वेतन श्रंखला में प्रमोशन। जिसमें 2 आईएफएस का प्रोफार्मा प्रमोशन। 7 आईएफएस का कनिष्ठ प्रशासनिक से चयन वेतन श्रंखला में प्रमोशन । 2 आईएफएस का वरिष्ठ से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रंखला में प्रमोशन। 1 आईएफएस का कनिष्क वरिष्ठ वेतन श्रंखला में प्रमोशन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!