NATIONAL NEWS

राजस्थान में बढ़ते तापमान से तल्ख हो सकते हैं गर्मी के तीखे तेवर…देखें कैसे होंगे 7 दिन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान में बढ़ते तापमान से तल्ख हो सकते हैं गर्मी के तीखे तेवर…देखें कैसे होंगे 7 दिन

Rajasthan Weather Forecast: अब हो सकती है तेज गर्मी, लगातार बढ़ रहे तापमान से संभावना जताई जा रही है कि जल्द मौसम का मिजाज बदल सकता है। काफी दिनों से रेनी मौसम के आनंद लेने वालों को अब तीखी गर्मी का अहसास होने वाला है

Weather Today in Rajasthan: राजस्थान के विभिन्न जिलों में अब लगातार तापमान बढ़ रहा है। मौसम विभाग के आंकड़े देखें तो साफ पता चलता है कि आने एक पखवाड़े में बारिश होने की संभावना काफी कम हो गई है। राजधानी जयपुर में आने वाले सप्ताह में न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री तो अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री तक पहुंचने वाला है। मौसम विभाग ने 11 अप्रैल को जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के भागों में आगामी दो-तीन दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना बताई है।

पश्चिमी विक्षोभ ने थामी गर्मी चिलचिलाहट

मौसम विभाग के हिसाब से आज भी ज्यादातर जिलों का तापमान लगभग 35 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है। मंगलवार को श्रीगंगानगर में 38.8 तथा कोटा में 39 डिग्री दर्ज किया गया है। सोमवार को बांसवाड़ा में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री जा पहुंच गया। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में बीते 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पिछले दिनों प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही थी। यही वजह रही की भीषण गर्मी से राजस्थान अभी तक बच रहा था, लेकिन अब प्रदेश का मौसम करवट ले रहा है।

11 से 17 अप्रेल के बीच बढ़ता तापमान11 से 17 अप्रेल के बीच बढ़ता तापमान

मौसम विभाग ने जोधपुर, बीकानेर संभाग में आंशिक बादल छाए रहने तथा दोपहर बाद छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन व बूंदाबादी होने की सम्भावना जताई है। भारतीय मौसम विभाग के हिसाब श्रीगंगानगर में 11 से 17 अप्रेल को न्यूनतम 21,23,23,23,24,25,26 डिग्री तथा अधिकतम 38 से 39 डिग्री तक रहने की घोषणा की है। चूरू में इसी दौरान न्यूनतम 24 से 25 तो अधिकतम 37 से 40 डिग्री रहने का अनुमान बताया है। जोधपुर में न्यूनतम 25 से 26 डिग्री तथा अधिकत 38 से 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा। उदयपुर में न्यूनतम 23 से 24 तथा अधिकतम 37 से 38 तक पहुंचेगा। हालांकि बीकानेर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंचेगा लेकिन इस बीच उतार चढ़ाव बना रहेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!