राजस्थान में “बलात्कार” पर शांति धारीवाल के “राजस्थान को मर्दों का प्रदेश” कहने के बयान पर गरजे अर्जुनराम मेघवाल
बीकानेर। बीकानेर से सांसद तथा केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज बीकानेर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि राजस्थान में महिलाओं के प्रति अत्याचार तथा बढ़ती वारदातों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता शांति धारीवाल के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि राजस्थान विधानसभा में राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताने जैसी बात कहने से राजस्थान के मान को ठेस पहुंची है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बीकानेर की स्वच्छता हेतु 150 बीघा में शिव वैली में स्थापित डंपिंग यार्ड का निस्तारण करवाने के लिए 36. 46 करोड रुपए की जो सौगात बीकानेर को दी है ,उससे बीकानेर को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने में बहुत मदद मिलेगी।
केंद्र सरकार द्वारा बीकानेर हेतु जारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि तकनीकी क्षेत्र में राजस्थान के केकड़ी के बाद बीकानेर में विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान उपलब्ध कराने के लिए 7 करोड़ 5 लाख की लागत से केंद्र स्थापित किया जा रहा है।
इससे 1 वर्ष में लगभग 2000 विद्यार्थी तकनीकी ज्ञान के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर पाएंगे। आम जनता तक केंद्र की योजनाएं पहुंचने में पारदर्शिता के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र ने सभी योजनाओं के आवेदन भी ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं ताकि आवेदक को डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर हो सके। केंद्र सरकार द्वारा महंगाई नियंत्रण हेतु किए जा रहे उपायों पर उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विश्वास के नारे के साथ आमजन के लिए कार्य करने को प्रतिबद्ध है। कोरोना के बाद अब यूक्रेन समस्या के कारण महंगाई पर नियंत्रण स्थापित करने में कुछ परेशानियां हो रही है, इसके बावजूद केंद्र सरकार महंगाई पर नियंत्रण पाने के लिए प्रयासरत है।
इससे पूर्व बीकानेर को स्वच्छ बनाने के लिए केंद्र द्वारा डंपिंग यार्ड के निस्तारण हेतु 36 .46 करोड रुपए की सौगात के लिए महापौर सुशीला कंवर राठौड़ ने प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Add Comment