जयपुर।कार्मिक विभाग द्वारा राज्य के 10आर ए एस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
अगर इन तबादलों के गणित पर गौर करें तो इनमें से चार APO को मिली पोस्टिंग। जिनमे आनंदी लाल वैष्णव को मिला अहम पद उन्हें जेडीए जयपुर में अतिरिक्त आयुक्त का मिला पद , राम खिलाड़ी मीणा – 2 बने दौसा के अतिरिक्त कलेक्टर, APO भावना शर्मा बनी बांदीकुई में सहायक कलेक्टर, दीगोद परबतसर धरियावद हिंडोन डीडवाना में एसडीओ पद पर हुई पोस्टिंग
सूत्रों की माने तो कोरोना की दूसरी लहर के बाद लाजिमी माने जा रहे थे ये तबादले, जनप्रतिनिधियों की सिफारिश पर किए गए हैं ये तबादले।कोराना के दौरान परफॉर्मेंस भी रखी गई ध्यान में, एसडीओ के 5 पदों पर हुए तबादले दो तबादले हुए रिक्त पद पर जबकि तीन एसडीओ को किया इधर-उधर एक अतिरिक्त कलेक्टर को बदला जबकि एक सहायक कलेक्टर के रिक्त पद पर की गई पोस्टिंग।वहीं 5 आरएएस को किया एपीओ जिनमे हनुमान राम चौधरी, मुकेश मुंड ,सुरेश यादव, लोकेश मीणा तथा रामनिवास जाट किए गए ए पी ओ।









Add Comment