राजस्थान में 15 अप्रेल तक भर सकेंगे पीटीईटी ऑनलाईन फॉर्म
Bikaner News: इस बार गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा को पीटीईटी परीक्षा आयोजित करने का जिम्मा दिया गया है।
राजस्थान में 15 अप्रेल तक भर सकेंगे पीटीईटी ऑनलाईन फॉर्म
बीकानेर. प्रदेश में दो वर्षीय बीएड एवं चार वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीए/ बीएड एवं बीएससी/ बीएड में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय परीक्षा इस बार 21 मई को आयोजित होगी। इस बार गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा को पीटीईटी परीक्षा आयोजित करने का जिम्मा दिया गया है। विश्वविद्यालाय के कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी ने बताया विभिन्न जिलों के समन्वयक नियुक्त कर दिए गए हैं।
डूंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र नाथ ने बताया कि परीक्षा के लिए बीकानेर में प्राचार्य डूंगर महाविद्यालय को समन्वयक बनाया गया है। डॉ. नाथ ने बताया कि कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण या इस वर्ष परीक्षा देने वाले विद्यार्थी चार वर्षीय इन्टीग्रेटेड में एवं स्नातक उत्तीर्ण या इस वर्ष स्नातक अंतिम वर्ष में परीक्षा देने वाले विद्यार्थी उक्त परीक्षा के लिए पात्र होंगे। ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रेल रखी गई है। फॉर्म भरने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट के होम पेज पर पीटीईटी विंडो की सहायता ली जा सकती है।
70 विद्यार्थियों के खोले बैंक खाते
बीकानेर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवनपुरी दक्षिण विस्तार में भारतीय स्टेट बैंक हाउसिंग बोर्ड शाखा की ओर से 70 विद्यार्थियों के शून्य राशि पर बैंक खाते खोले गए। इस दौरान बैंक प्रबंधक श्यामसुन्दर सैनी, साक्षी बैद, बीकेसीईएल के प्रमोद कुमार वर्मा, प्रधानाचार्य ज्योतिका व्यास, उप प्रधानाचार्य रचना गुप्ता व कार्यक्रम संयोजक रवि आचार्य द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भी वितरित की गई।
शिक्षक संगठनों का सत्कार कार्यक्रम 16 को जयपुर में
बीकानेर. सरकार की ओर से शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों के हित में की गई घोषणाओं के उपलक्ष में 16 अप्रेल को सुबह 11 बजे जयपुर के राजस्थान कॉलेज में सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों के आने की संभावना है। बीकानेर जिले से 800 लोगों के शामिल होने का अनुमान है।












Add Comment