राजस्थान में 2 IAS और 50 RAS के ट्रांसफर:23 अधिकारी ऐसे 15 दिन में दो-तीन बार हुआ तबादला
जयपुर
राज्य सरकार ने आज दो अलग-अलग आदेश जारी करके 2 आईएएस और 50 आरएएस के ट्रांसफर किए हैं। इस सूची में कोटा विकास न्यास के सचिव अभिषेक खन्ना को कोटा विकास प्राधिकरण का कमिश्नर बनाया है। जबकि 2019 बैच के आईएएस ललित गोयल को जिला परिषद सीईओ अजमेर से हटाकर सचिव यूआईटी भीलवाड़ा बनाया है। वहीं, आज जारी 50 आरएएस की सूची में 23 अधिकारी ऐसे हैं, जिनका ट्रांसफर पिछले महीने और इसी महीने जारी सूचियों में था। उनका फिर से ट्रांसफर किया गया है।
4 मार्च की सूची में किए गए 5 आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर को निरस्त कर दिया है। दरअसल, आरएएस अधिकारी गोविंद सिंह भीचर, अनूप सिंह, बाबू लाल, संजय गोयल और भवानी सिंह का 4 मार्च को ट्रांसफर किया था। उनको निरस्त किया है।
साथ ही आरएएस सूची में कई अधिकारी ऐसे है, जिनके पिछली सूची में नाम थे। उनका फिर पुरानी जगह ट्रांसफर किया है। धारा सिंह मीणा को पिछले महीने जारी की गई सूची में जिला परिषद सीईओ दौसा से हटाकर डिप्टी सेक्रेटरी डीओपी लगाया था। उन्हें आज की लिस्ट में वापस दौसा भेज दिया है।
इनके एक महीने में दो बार हुए ट्रांसफर
पिछले महीने दिनेश कुमार शर्मा को एडीएम ग्रामीण से हटाकर जिला परिषद सीईओ दौसा लगाया था, लेकिन अब उन्हें यहां से हटाकर जॉइंट सेक्रेटरी डीओपी लगा दिया गया है। मो. सलीम खान को भी अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव से हटाकर डिप्टी सेक्रेटरी डीओपी लगाया था, जिन्हें आज से ट्रांसफर करके डिप्टी रजिस्ट्रार रेवेन्यू बोर्ड अजमेर लगाया है।
विमलेंद्र सिंह राणावत को 27 फरवरी की सूची में एसडीओ डूंगरपुर से हटाकर जयपुर जेडीए में उपायुक्त लगाया था, जिसे आज वापस ट्रांसफर करके एसडीओ अरनोद (प्रतापगढ़) लगाया है। हर फूल पंकज को 22 फरवरी को आरटीओ जोधपुर से हटाकर रजिस्ट्रार नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर लगाया था, जिसे वहां से हटाकर आज रजिस्ट्रार आरयूएचएस लगा दिया। विजेन्द्र मीणा, मूलचंद लूणिया को 22 फरवरी की एसडीओ विराटनगर से हटाकर दौसा एसडीओ लगाया था, लेकिन आज की सूची में इन्हें दौसा से हटाकर किशनगढ़-बास (खैरथल-तिजारा) लगाया है।
जगदीश प्रसाद गौड़ को 27 फरवरी को एडीएम अजमेर सिटी से हटाकर उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण लगाया था, जिसे आज फिर से ट्रांसफर करके एडीएम कुचामन सिटी लगाया है। डॉ. अनिल कुमार पालीवाल को 22 फरवरी को स्कूल शिक्षा के अतिरिक्ति राज्य परियोजना निदेशक पद से हटाकर डिप्टी सेक्रेटरी हायर एजुकेशन लगाया था, जिसे आज उप सचिव राजस्थान हाउसिंग बोर्ड जयपुर लगाया है। राजेन्द्र सिंह (द्वितीय) को 22 फरवरी को एडीएम राजसमंद से हटाकर एडीएम जयपुर लगाया था, जिसे आज फिर से ट्रांसफर करके कार्यकारी निदेशक (आरएमएससीएल) जयपुर लगाया है।
महिपाल सिंह को 22 फरवरी की सूची में एसडीओ सांगानेर से हटाकर एसडीओ चाकसू लगाया था। लेकिन 4 मार्च को डीओ चाकसू से हटाकर एसडीओ बूंदी लगाया था। यहां महिपाल सिंह ने जॉइन भी नहीं किया और अब उनका वापस ट्रांसफर करके बूंदी से हटाकर परियोजना निदेशक, पीसीपीएनडीटी जयपुर लगाया है।
बृजेन्द्र मीणा को 2 फरवरी की सूची में एसडीओ किशनगढ़-बास पोस्टिंग दी थी, उससे पहले वे एपीओ चल रहे थे। लेकिन 4 मार्च की सूची में मीणा को यहां से हटाकर एसडीओ गंगापुर सिटी लगा दिया। आज फिर से सूची में मीणा का तबादला करके उन्हें यूआईटी सवाई माधोपुर का सचिव लगाया है।सुनील कुमार को 4 मार्च की सूची में एसडीओ साबला (डूंगरपुर) से हटाकर एसडीओ धम्बोला (डूंगरपुर) लगाया था, लेकिन आज की सूची में उन्हें यहां से हटाकर अब एसडीओ मकराना लगाया गया है।
सुरेश कुमार (प्रथम) को 22 फरवरी की सूची में एसडीओ रायपुर (ब्यावर) से हटाकर एसडीओ बदनोर (ब्यावर) लगाया था। लेकिन आज की सूची में उन्हें यहां से हटाकर अब एसडीओ रियाबाड़ी (नागौर) लगाया है।
इसी तरह दीपक मित्तल, डॉ. अर्चना व्यास, मनीष कुमार जाटव, नवनीत कुमार (प्रथम), रामजी बाई कालबी, लाखाराम, मिथलेश कुमार, रोहित चौहान, सुरेन्द्र बी. पाटीदार, सविता शर्मा का भी पिछले 15 दिन में दूसरी या तीसरी बार ट्रांसफर किया गया है।
आगे देखिए आरएएस ट्रांसफर की लिस्ट…
Add Comment