
बीकानेर। राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ बीकानेर का सदस्यता अभियान 1 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक चलाया जाएगा इस संदर्भ में अध्यक्ष डॉ पूजा मोहता ने बताया कि इस अभियान में सभी पत्रकारों को सदस्यता दी जाएगी।

बीकानेर संभाग के सभी पत्रकार को 1 नवम्बर से लेकर 20 नवंबर के बीच सभी साथियों को यह फॉर्म लेकर संपूर्ण कर अपना आधार कार्ड व मूल दस्तावेज के साथ फॉर्म कार्यालय में जमा कराने होंगे
फॉर्म जमा करने का स्थान –
f-19जोग संजोग टाइम्स ऑफिस मां पार्वती काम्प्लेक्स बीकानेर रेलवे स्टेशन के सामने बीकानेर(राज़)
मो -7976680244










Add Comment