राज्यपाल कलराज मिश्र से विष्णुदत्त पुजारी ने की शिष्टाचार भेंट
जयपुर। राजधानी जयपुर के सिविल लाइन स्थित राजभवन में शनिवार को सिद्धपीठ सालासर बालाजी मंदिर के पुजारी व समाजसेवी विष्णुदत्त पुजारी ने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान विष्णुदत्त ने अपने आगामी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए राज्यपाल से आशीर्वाद स्वरूप शुभकामनाएं बनाए रखने का निवेदन किया। इसके साथ ही राज्यपाल को सालासर बालाजी महाराज का प्रसाद व पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए सालासर बालाजी और होटल परमेश्वरी पधारने का आग्रह किया। वहीं राज्यपाल ने विष्णुदत्त द्वारा किए गए सेवा कार्यो की सराहना करते हुए आगामी कार्यक्रमों की सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Add Comment