NATIONAL NEWS

राज्य के मुख्य सचिव निरंजन आर्य द्वारा बीकानेर में जनसनुवाई और सम्भाग स्तरीय समीक्षा बैठक को किया संबोधित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। राज्य के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बीकानेर जिले के दौरे के दौरान संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित किया। बैठक के दौरान संभाग के चारों जिलों बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ एवम चुरू जिले के जिलाधीशों सहित पुलिस अधीक्षकों एवम सभी विभागों के आला अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान की पूर्व तैयारियों, जिले की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, मुख्यमंत्री घोषणाओं तथा फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ जिले के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई ।
इस दौरान जोधपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, बीकानेर के उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई, श्रीडूंगरगढ़ की उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों से उनके कार्यों का फीड बैक तथा विवरण लिया।
बैठक से पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने आम जन की समस्याओं हेतु जन सुनवाई की ।जन सुनवाई के पश्चात विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि जन सुनवाई के दौरान अनेक सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर आमजन उनसे मुखातिब हुआ। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक समस्याओं के निपटारे के लिए जिस विभाग से संबंधित समस्या है उस विभाग की कार्यप्रणाली ,नीतियों एवं गाइड लाइन के अनुसार समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों की व्यक्तिगत एवं निजी समस्याओं में अतिक्रमण , एफआईआर दर्ज से संबंधित समस्या, रेवेन्यू रिकॉर्ड अपडेट ना होना सहित विभिन्न समस्याएं लोगों द्वारा बताई गई।जिनको देखते हुए” प्रशासन गांवों के संग” अभियान प्रारंभ करने से पूर्व इन समस्याओं के आधार पर इस अभियान की कार्य योजना बनाई जाएगी ताकि इन समस्याओं के प्रभावी समाधान निकाले जा सकें।
उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक से पूर्व इस प्रकार की जनसुनवाई से अब संभाग के चारों जिलों के जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य सभी विभागों के उच्च पदस्थ अधिकारियों की उपस्थिति में इस फीडबैक के अनुसार सरकार की विकास प्रक्रिया की नीतियों के तहत विचार विमर्श किया जाएगा।
इससे पूर्व गुरुवार को बीकानेर पहुंचते ही मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने श्रीडूंगरगढ़ स्थित इंदिरा रसोई का अवलोकन कर भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। जिला कलेक्टर मेहता ने उन्हें इंदिरा रसोई में उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन, मेन्यू इत्यादि के बारे में जानकारी दी।साथ ही उन्होंने
लखासर स्थित 33 केवी सब स्टेशन का अवलोकन किया। लखासर में उन्होंने गांव के उच्च माध्यमिक स्कूल में अध्ययनरत बालिकाओं के बारे में भी जाना। उन्होंने गांव में पशु स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केंद्र, पॉश मशीनों से खाद्यान्न वितरण, प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास स्वीकृति और इनकी प्रगति, मनरेगा कार्यों एवं इन पर नियोजित श्रमिक संख्या, कोविड स्वास्थ्य सहायक, जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन और ग्राम रक्षकों की नियुक्ति सहित विभिन्न विषयों की समीक्षा की। इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव नवीन जैन तथास्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन भी मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!