राष्ट्रीय मंसूरी समाज की सेवाएं प्रदेश स्तर
पर सम्मानित
राष्ट्रीय अध्यक्ष युनूस मंसूरी साहब लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित











चौमू, जयपुर/ ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जयपुर के चौंमू में खिदमत ए ख़ल्क़ संस्था की ओर से सम्मान समारोह में शिक्षा और रोजगार से सामाजिक स्तर को विकसित करने के लिए किए गए प्रयासों को देखते हुए राष्ट्रीय मंसूरी समाज को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया गया साथ ही यूनुस मंसूरी साहब को मानवता के लिए कि गई अनमोल सेवाओं के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि यूनुस मंसूरी साहब ने उम्मत को एक होने और शिक्षा के प्रति जागरूक करने का मंच से आव्हान किया। भाईचारा आपसी प्रेम भारत देश की मजबूती है और इसे बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
खिदमत-ए-खल्क चौमूं का पहला रक्तदान शिविर प्रतिभाओं एवं सामाजिक संगठनों का सम्मान समारोह था। राष्ट्रीय मंसूरी समाज के यूथ आइकन रक्त वीर अकील मंसूरी तहसील अध्यक्ष डूंगला उस्मान मंसूरी हैदराबाद से आए लुकमान मंसूरी सीकर से याकूब मंसूरी बेहलीम, वरिष्ठ अधिवक्ता शाहिद सा, अधिवक्ता राजमल सैनी, मैमूना बाजी, ए के मीणा, नईमुद्दीन अकील, शिक्षाविद् कमाल भाई, प्लैटिनम इवेंट फैजल ज़फर आदि को सम्मानित किया गया।
करीब 100 से ज्यादा विद्यार्थियों, समाजसेवियों का सम्मान खिदमत हल्क के अध्यक्ष अमजद पठान व अध्यक्ष मुस्लिम महासभा साहिबे आलम की तरफ से किया गया जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की।
जिस पर राष्ट्रीय मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष युनूस ने अमजद साहब की दस्तारबंदी वह गुलपोशी कर टीपू सुल्तान उपन्ना ओढ़ाकर इनकी हौसला अफजाई कि। जल्द ही उदयपुर डूंगला उज्जैन भिंड आगर बैतूल और नईदिल्ली में राष्ट्रीय मंसूरी समाज के सम्मान समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।

Add Comment