राहुल के लंदन में दिए भाषण पर मोदी का निशाना:PM बोले- कुछ लोग विदेशों में भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाते हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण
मांड्या में रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी पर फूल बरसाए। PM ने भी लोगों का अभिवादन किया।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एक बार फिर राज्य के दौरे पर मांड्या और हुबली-धारवाड़ पहुंचे। पिछले दो महीने से भी कम समय में मोदी राज्य में छठी बार आए हैं। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले कांग्रेस-JDS के गढ़ मंड्या में रोड शो किया और फिर एक जनसभा को संबोधित किया।
इसके बाद वे हुबली-धारवाड़ पहुंचे और IIT धारवाड़ का उद्घाटन किया। यहां उन्होंने इशारों-इशारों में राहुल गांधी पर निशाना साधा। PM ने कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लंदन में भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाए गए। भारत के लोकतंत्र की जड़ें, हमारे सदियों के इतिहास से सींची गई हैं। दुनिया की कोई ताकत भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को नुकसान नहीं पहुंचा सकती।
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल ने क्या कहा था?
इसी महीने की शुरुआत में राहुल गांधी 3 दिन के लंदन दौरे पर थे। यहां उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में कहा था कि संसद में माइक बंद कर दिए जाते हैं। विपक्ष अपनी आवाज नहीं रख सकता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का कोई नेता किसी भी यूनिवर्सिटी में बोल नहीं सकता है। भारत में लोकतंत्र पर सीधा प्रहार हो रहा है।
धारवाड़ पहुंचने के बाद CM बसवराज बोम्मई ने पीएम मोदी का स्वागत पारंपरिक पगड़ी पहनाकर किया।
मांड्या में बोले- कांग्रेस मेरी कब्र खोदने में व्यस्त, मैं एक्सप्रेस-वे बनाने में मस्त
मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- ‘कांग्रेस और उनके साथी मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रहे है, लेकिन मोदी एक्सप्रेस-वे बनाने में मस्त है। मोदी गरीबों का जीवन आसान बनाने में व्यस्त है। कांग्रेस को पता ही नहीं है कि देश की करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद मोदी का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।’ हुबली धारवाड़ में भी PM ने कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया।
इन योजनाओं की भी सौगात मिली
- होसपेट-हुबली-टीनाघाट रेलवे लाइन के विद्युतीकरण की शुरुआत की।
- 530 करोड़ के हुबली स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की शुरुआत की।
- धारवाड़ बहु ग्राम जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी, जिसे 1040 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा।
- 150 करोड़ रुपए की लागत से विकसित होने वाली तुप्पारीहल्ला फ्लड डैमेज कंट्रोल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी।
आईआईटी धारवाड़ का उद्घाटन किया
IIT धारवाड़ एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग की यह तस्वीर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने पोस्ट की है।
मांड्या में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद, प्रधानमंत्री आईआईटी धारवाड़ का उद्घाटन करने पहुंचे। जिसे 850 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने ही इस संस्थान की आधारशिला रखी थी।
दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री मोदी ने शाम को श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म देश को समर्पित किया। इस प्लेटफॉर्म को हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने मान्यता दी है। प्लेटफॉर्म की लंबाई 1,507 मीटर यानी करीब डेढ़ किलोमीटर है। इसके अलावा PM होसापेट रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया। इस स्टेशन को हम्पी के स्मारकों की तर्ज पर डेवलप किया गया है।
तस्वीरों में देखिए हम्पी के स्मारकों की तर्ज पर डेवलप होसपेट रेलवे स्टेशन…
16 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री ने अपने इस दौरे में राज्य में 16 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की आधारशिला रखी। इसके अलावा उन्होंने बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेस-वे (NH-275) जनता को समर्पित किया। यह एक्सप्रेस-वे बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर को जोड़ेगा। 118 किमी लंबा यह एक्सप्रेस-वे लगभग 8,480 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है। इसके बनने से तीन घंटे का सफर करीब 75 मिनट में पूरा हो जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे पर 8 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर, नौ बड़े पुल, 42 छोटे पुल, 64 अंडरपास, 11 ओवरपास, चार रोड-ओवर-ब्रिज और पांच बाईपास बनाए गए हैं।
तस्वीरों में देखिए बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे…
NH-275 के बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर ब्लॉक को 6 लेन का बनाया गया है।
118 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्ट को लगभग 8,480 करोड़ रुपए से डेवलप किया गया है।
इससे बेंगलुरु और मैसूरु के बीच ट्रैवल टाइम 3 घंटे से घटकर लगभग 75 मिनट हो जाएगा।
मैसूरु-कुशालनगर 4-लेन हाइवे की आधारशिला रखी
इसके अलावा PM ने मैसूरु-कुशालनगर 4-लेन राजमार्ग की आधारशिला भी रखी। 92 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट को करीब 4130 करोड़ रुपए में डेवलप किया जाएगा। इससे बेंगलुरु के साथ कुशलनगर की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। ट्रैवल टाइम भी 5 से घटकर केवल 2.5 घंटे हो जाएगा।
Add Comment