रिपब्लिक डे प्रोग्राम में शराब पीकर पहुंचा प्रिसिंपल:MLA ने पुलिस को बुलाकर कहा- इनका मेडिकल चेकअप कराइये; जांच में पुष्टि
नागौर
नागौर के परबतसर में स्कूल में हुए गणतंत्र दिवस समारोह पर प्रिंसिपल शराब पीकर पहुंच गया। समारोह में आए विधायक पुलिस को बुलाया और प्रिसिंपल का मेडिकल करवाया। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस पर ड्राई डे होता है।
75वें गणतंत्र दिवस पर परबतसर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल अरविंद कुमार दानोदिया शराब पीकर स्कूल पहुंच गए। उपखंड स्तरीय समारोह में वे नशे में ही शामिल हो गए।
गणतंत्र दिवस का उपखण्ड स्तरीय समरोह कार्यक्रम भी इसी स्कूल परिसर में हो रहा था। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया को प्रिंसिपल के शराब पीने और नशे में होने का शक हुआ।
परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया कार्यक्रम के दौरान चुप रहे। कार्यक्रम पूरा होने के बाद आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के हवाले किया, जांच में शराब पीने की पुष्टि
विधायक गावड़िया कार्यक्रम के दौरान चुप रहे लेकिन कार्यक्रम पूरा होने के बाद विधायक ने स्कूल में ही तहसीलदार सहित पुलिस को बुलाया और प्रिंसिपल अरविन्द कुमार दानोदिया को पुलिस के हवाले कर दिया।
मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रिंसीपल का उपजिला अस्पताल परबतसर में मेडिकल चेकअप करवाया। जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुलिस उन्हें थाने ले गई। पुलिस ने प्रिंसिपल दानोदिया को आईपीसी की धारा 510 में पाबंद कर शुक्रवार शाम छोड़ दिया।
प्रिंसीपल का उपजिला अस्पताल परबतसर में हुआ मेडिकल चेकअप। जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई।
Add Comment