NATIONAL NEWS

रूस और यूक्रेन के युद्ध से लेकर भारत-पाक समस्या का हल निकाला पाक के इमरान खान, भारत के नरेंद्र मोदी, रूस के पुतिन और यूक्रेन के जेलेस्की ने “फागणिया फुटबॉल”में देखे विडियो

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर:: रूस और यूक्रेन के युद्ध से लेकर भारत-पाक समस्या का हल निकाला पाक के इमरान खान, भारत के नरेंद्र मोदी, रूस के पुतिन और यूक्रेन के जेलेस्की ने “फागणिया फुटबॉल” में
बीकानेर। बीकानेर के धरणीधर मैदान में आयोजित फागणिया फुटबॉल में हंसी ठिठोली के अंदाज में पाकिस्तान के इमरान खान, भारत के नरेंद्र मोदी, रूस के पुतिन और यूक्रेन के जेलेस्की ने चुटकियों में हर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समस्या का हल ढूंढ निकाला।
संभागीय आयुक्त नीरज के पवन की उपस्थिति में आयोजित धरणीधर मैदान में खेले गए फागणिया फुटबॉल में स्वांग धरे पाकिस्तान के इमरान खान ,भारत के नरेंद्र मोदी, रूस के पुतिन और पत्नी सहित पधारे यूक्रेन के जेलस्की ने रूस और यूक्रेन के युद्ध विवाद से लेकर पाकिस्तान की समस्याओं का भी हल खोजा।
पाकिस्तान के इमरान खान ने मोदी के सामने दोस्ती का पैगाम रखते हुए कहा कि यूक्रेन से तिरंगे का सहारा लेकर विभिन्न पाकिस्तानियों को घर पहुंचने में मदद मिली थी उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि जिस तरह तिरंगे का सहारा लेकर मेरे देश के नागरिकों की जान बचाई है, उसी तरह पाकिस्तान में मेरी सरकार भी बचा लीजिए। जिस पर मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आप झुकते तो बार-बार हैं परंतु आतंकवाद और समझौते साथ-साथ नहीं किए जाते, पाकिस्तान यदि कथनी और करनी के अंतर को छोड़े तो भारत सदैव साथ है।
उन्होंने कहा कि युद्ध और आतंकवाद की राह पर चलकर पाकिस्तान दोस्ती का हाथ ना बढ़ाए।
उधर पत्नी सहित पधारे यूक्रेन के जेलास्की ने कहा कि वे रूस के पुतिन से युद्ध बंद करने के लिए अपील करते हैं। युद्ध प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि इस होली पर शांति का प्रयास किया जाए, यही उनकी अपील है।
विभिन्न देशों के विभिन्न नेताओं का स्वांग धरे इन नेताओं के साथ फुटबॉल में लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कहा कि हास्य, व्यंग्य, उल्लास, उमंग और ऊर्जा के इस त्योहार पर बीकानेर की परंपरा अपने आप में अलग अंदाज रखती है। यह विश्व के हर देश के लिए संदेश है कि खुशियों और प्यार से जीवन को जीना ही असली धन है। उन्होंने कहा कि हंसी और ठिठोली में इतनी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समस्याओं का समाधान करना, केवल बीकानेर में ही संभव है। उन्होंने कहा कि बीकानेर की 25 वर्ष पुरानी यह परंपरा आगामी 1000 वर्ष तक चलनी चाहिए।

March 16, 2022
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!