DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

रूस ने पहली बार पनडुब्‍बी से दागी हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल, मचा सकती है तबाही

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

**REPORT BY SAHIL PATHAN

Russia Test Tsirkon Missile: रूस ने पहली बार पनडुब्‍बी से दागे जाने में सक्षम हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल जिरकॉन का सफल परीक्षण किया है। अमेरिका समेत दुनिया के किसी भी देश के पास अभी इस मिसाइल का तोड़ नहीं है।

*मास्‍को*

रूस की नौसेना ने परमाणु पनडुब्‍बी की मदद से जिरकॉन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह परीक्षण बैरंट सागर में किया गया है। इस मिसाइल ने परीक्षण के दौरान अपने लक्ष्‍य को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि रूसी नौसेना ने जिरकॉन किलर मिसाइल का किसी परमाणु पनडुब्‍बी की मदद से यह पहला परीक्षण किया है।परमाणु पनडुब्‍बी सेवेरोडविन्‍स्‍क से दागी गई इस हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल ने बैरंट सी में एक लक्ष्‍य को निशाना बनाया। रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने पिछले दिनों नई पीढ़ी की जिरकॉन मिसाइल की जमकर प्रशंसा की थी। मंत्रालय ने मिसाइल के परीक्षण का वीडियो भी जारी किया है। इसमें नजर आ रहा है कि मिसाइल रात के अंधेरे में पानी को चीरते हुए समुद्र से निकलती है और आकाश की ओर तेजी से बढ़ती है।

*अमेरिका के पास कोई ऑपरेशनल हाइपरसोनिक मिसाइल नहीं*

बता दें कि अमेरिका और नाटो देशों के साथ तनाव के बीच रूस लगातार अपनी हाइपरसोनिक मिसाइल जिरकॉन का परीक्षण कर रहा है। हालांकि किसी परमाणु सबमरीन से यह परीक्षण पहली बार किया गया है। जिरकॉन एक एंटी शिप क्रूज मिसाइल है और इस सफल परीक्षण के बाद माना जा रहा है कि इसे जल्‍द ही सक्रिय कर दिया जाएगा। अमेरिका के पास अभी भी कोई ऑपरेशनल हाइपरसोनिक मिसाइल नहीं है।दरअसल, अमेरिका के पास 20 एयरक्राफ्ट कैरियर और असॉल्‍ट शिप हैं और रूस ऐसी घातक मिसाइलें बनाकर अमेरिका की शक्ति को संतुलित करने में लगा रहता है। ठीक यही रणनीति अब चीन ने भी अपना ली है। रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक क्रूज मिसाइल ध्‍वनि की 7 गुना रफ्तार या मैक 7 की गति से हमला करने में सक्षम है। रूस की योजना अपनी सेना को हाइपरसोनिक मिसाइलों से लैस करने की है ताकि वे किसी भी अमेरिकी डिफेंस सिस्‍टम को चकमा देकर अपने लक्ष्‍य को तबाह कर सकें। रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने वर्ष 2018 में कहा था कि यह मिसाइल दुनिया के किसी भी हिस्‍से पर हमला कर सकती है और अमेरिका के बनाए डिफेंस सिस्‍टम को भी चकमा दे सकती है।

*मिसाइल 1000 किमी तक दुश्‍मन को तबाह करने में सक्षम*

वर्ष 2018 में ही पुतिन ने धमकी दी थी कि अगर अमेरिका ने अपनी मध्‍यम दूरी की मिसाइलों को यूरोप में तैनात किया तो वह अपने युद्धक जहाजों और सबमरीन को जिरकॉन मिसाइल से लैस कर देंगे। माना जाता है कि यह मिसाइल 1000 किमी तक अपने दुश्‍मन को तबाह करने की ताकत रखती है। पश्चिमी विश्‍लेषक रूस की इस ताकत पर सवाल उठाते हैं लेकिन यह भी कहते हैं कि हाइपरसोनिक मिसाइल को ट्रैक करना और उसे इंटरसेप्‍ट करना बहुत मुश्किल है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!