बीकानेर। नवरात्रि के पावन अवसर पर आज सुबह 11 बजे रेल्वे स्टेशन के पास, माल गोदाम रोड़ स्थित “कृष्णा गारमेंट्स एण्ड कलेक्शन” का भव्य शुभारम्भ जन चेतना केन्द्र के अध्यक्ष श्री राजेश गहलोत व मानवाधिकार सुरक्षा संघ कि प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति ममता सिंह अत्री के कर कमलों से किया गया ।

कृष्णा गारमेंट्स एण्ड कलेक्शन के संचालक श्री विजय परासर ने बताया कि हमारे यहां जींस पेंट, शर्ट, लोवर, टी शर्ट, बरमुंडा, पजामा आदि के विभिन्न प्रकार के रेडिमेड गारमेंट्स केवल मात्र सौ रुपए में प्रति पीस उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
इस अवसर पर अरुण अग्रवाल, आयुष परासर, प्रिन्स शर्मा, गुरु, दुष्यंत सिंह, मधु शर्मा, पल्लवी रतवा, लावण्या, सोनू, राजू आदि उपस्थित थे।

Add Comment