
बीकानेर। अपना घर आश्रम में आज भागवत कथा का आठ दिवसीय आयोजन आरम्भ हुआ।सर्वप्रथम बागीनाडा हनुमान मंदिर से अपना घर आश्रम कलश यात्रा, सभी रोटरी आद्या सदस्यों व प्रभुजनों सहित पहुंची, जिसमे PDG श्री अरूण प्रकाश जी, PDG श्री राजेश जी चुरा, PDG श्री अनिल जी माहेश्वरी उपस्थित रहे ।
आज भागवत के प्रथम दिवस विधायक श्री जेठानंद जी व्यास ने अपनी उपस्थिती दर्ज करवाते हुए विधायक कोटे से अपना घर आश्रम के लिए एंबुलेंस देने की घोषण की, इस बात की खुशी तब ज्यादा बढ़ गई जब उन्होंने कहा मै पहली बार अपना घर आश्रम आया वो भी इस नेक आयोजन के कारण और ये स्वीकृति स्वत ही मन से निकल गई । रोटरी सदस्यों ने जुगल राठी का जेठानंद व्यास को आमंत्रित करने हेतु आभार व्यक्त किया।
साथ ही साथ सब ने भागवत रस का आनंद लिया, आज रोटरी क्लब आद्या से सीमा गट्टानी, ललिता बजाज, निशिता सुराना, शालिनी भंडारी, सीमा झंवर, दीपिका चौधरी, संध्या दम्मानी, उर्मिला बजाज, प्रेमलता चांडक, हीरामणि नोलखा संगीता शेखावत, आशी जैन, ममता राठी, मोनिका पच्चीसिया, प्रियंका बेद, सुषमा मोहता, दुर्गा राठी, शीला सांखला, कुसुम बोथरा, माया चांडक ने भक्ति मय इस आयोजन में बड़ चढ़ के हिस्सा लिया,साथ ही रोटरी साथी राजा राम जी धारणिया, राम जी चांडक, राहुल जी माहेश्वरी, घनश्याम जी रामावत, महेंद्र जी साध अन्य उपस्थित रहे।
Add Comment