बीकानेर। रोटरी क्लब आद्या द्वारा दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 9 से 12 वीं के विद्यार्थियों हेतु टाइम एवं स्ट्रेस मैनेजमेंट पर मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में मोटिवेशनल स्पीकर सीए प्रियंका जैन ने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन कैसे किया जाए यह सिखाया। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न तकनीकों के माध्यम से बताया कि वह अपने व्यस्ततम समय का कैसे अधिकतम उपयोग करें तथा उसको सुनियोजित करें।इसके साथ ही आज के युग में सोशल मीडिया किस प्रकार समय का अपव्यय करवा रहा है इस पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि किसी भी कार्य को कैसे टुकड़ों में विभाजित कर पोमोडोरो टेक्निक्स द्वारा सरलता से करते हुए स्ट्रेस फ्री रह सकते है।स्पीकर द्वारा सभी से सवाल जवाब द्वारा आज की लाइफस्टाइल में कैसे स्ट्रेस फ्री रहे यह बताया गया। संस्था अध्यक्ष रोटे.भारती गहलोत और सचिव रोटे. दीपिका चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य तिआशा शाह रोटरी क्लब आधा से आईपीपी निशिता सुराणा , मोनिका पचीसिया , इंटरेक्ट क्लब कॉर्डिनेटर हीना सिद्दीकी उपस्थिति रहे।





Add Comment