GENERAL NEWS

रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा महिलाओं को रोजगार के अवसर – मातृशक्ति के लिए केक बेकिंग एवं सिलाई प्रशिक्षण का शिविर प्रारंभ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर के द्वारा महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए एक अनूठी पहल की जा रही है।

महिला शक्ति के लिए केक बेकिंग का 10 दिवसीय कोर्स रोटरी भवन सादुल गंज में और सिलाई प्रशिक्षण का 6 माह का कोर्स रामपुरा बस्ती गली नंबर 6 जनवरी से प्रारंभ किया गया है।

क्लब अध्यक्ष सुनील सारडा, सचिव मुकेश बजाज एवं प्रकल्प संयोजक रोटेरियन मनीष तापड़िया ने बताया कि चयनित विद्यार्थी रोटरी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

केक बेकिंग एवं बेकरी प्रोडक्ट प्रशिक्षण शिविर के लिए शेफ पूजा मूंदड़ा द्वारा सिखाया जा रहा है जिसमें 30 तथा सिलाई प्रशिक्षण शिविर के लिए यासमीन जी अध्यापक रहेंगे जिसमें 20 महिलाएं सिलाई सीख रही है।

आगामी 15 तारीख से युवा वर्ग को अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के लिए टेली का प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया जा रहा है, जिसके लिए आवेदन रोटरी भवन में जमा कराए जा सकते हैं।

पूर्व प्रांतपाल रोटेरियन अरुण प्रकाश गुप्ता, पूर्व प्रांतपाल रोटेरियन अनिल माहेश्वरी एवं पूर्व प्रांतपाल रोटेरियन राजेश चुरा ने बताया कि स्वरोजगार के क्षेत्र में रोटरी क्लब, बीकानेर के द्वारा इन सभी कोर्स के अतिरिक्त और भी विभिन्न प्रकार की योजनाओं पर मंथन किया जा रहा है तथा हर हाथ में रोजगार के लिए नए-नए पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!