
बीकानेर। बीकानेर के नजदीक खारी चारणान गांव में स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि स्वरूप क्लब पदाधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
शाला स्टाफ की मांग एवम बच्चों के उज्ज्वल विकास की जरूरत को समझते हुए क्लब अध्यक्ष पंकज पारीक और सचिव रोटे गोपाल अग्रवाल ने विद्यालय के तुरंत एक आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लाइब्रेरी एवम ज्ञानवर्द्धक एग्रीकल्चर पार्क स्थापित करने की स्वीकृति दी। जिस पर आज काम भी प्रारम्भ हो गया।
सेवा संस्कारों में निहित होती है, ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला जब कार्यक्रम में क्लब पदाधिकारियों के संग साथी रोटे हेमन्त अग्रवाल जी के आदरणीय पिता जी श्री मनमोहन जी अग्रवाल (जयपुरिया) ने भी शिरकत की एवम वहां अध्ययनरत बच्चों को सर्दी से बचाने हेतु बेहतरीन क्वालिटी की स्वेटर्स और जैकेट्स प्रदान की गई।
शाला परिवार द्वारा क्लब अध्यक्ष, सचिव एवं सभी साथियों का स्वागत स
साफा पहनाकर किया एवम महात्मा गांधी जी का प्रतीकात्मक चरखा आभार स्वरूप प्रदान किया।

Add Comment