रोटरी डांडिया नाइट “ढोलीडा” में जमकर थिरके पैर, नवरात्रि के अंतिम दिन लोगों ने खूब उठाया लुत्फ
बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा आध्या तथा इनरव्हील की ओर से 4 अक्टूबर को मनीष गार्डन में बॉलीवुड डांडिया नाइट “ढोलीडा” आयोजित किया गया।
डांडिया नाइट में डीआईजी बीएसएफ पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ उनकी पत्नी और बावा अध्यक्षा अंबिका सिंह राठौड़ तथा संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन सहित शहर के गणमान्य लोगों ने डांडिया का आनंद लिया।
गीत, संगीत और नृत्य भरी इस शाम में बीकानेर वासी जमकर थिरके।इस अवसर पर 360 डिग्री कैमरा से वीडियो और सेल्फी प्वाइंट लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे।
रोटरी के इस आयोजन में विभिन्न लकी ड्रा भी निकाले गए जिसमें बीकानेर वासियों पर जमकर उपहारों की बौछार हुई।
डांडिया नाइट में निर्णायक गणों द्वारा बेस्ट फीमेल डांसर, बेस्ट मेल डांसर सबसे सुंदर ड्रेस, बेस्ट कपल सहित अनेक पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इसके साथ ही फूड स्टॉल्स का भी लोगों ने खूब लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर रोटरी की ओर से कार्यक्रम के स्पॉन्सर एवं सहयोगी रहे डीसीबी बैंक, राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स,अपेक्स हॉस्पिटल, राज सोलर, यस बैंक, श्री राम पेट्रोल पंप, कोटक महिंद्रा बैंक,अपेक्स हॉस्पिटल, राज सोलर विश्वकर्मा एनक्लेव, मधोक इंफोटेक, सांखला ट्रेडर्स, त्रिशूल सोप एवम रसराज रसगुल्ला, ब्लिस बेकरी, बीआर वैलनेस सेंटर, रूप रंग एन एक्स, खत्री मेडिकल एजेंसी, रजनी दी रसोई, हैली प्रीमियम वाटर एंड चैंबर,शीतल ब्यूटी जोन, स्टाइल एंड फैशन, एक्सप्रेशन ब्यूटी एंड स्पा,मल्टीफेस डिजिटल, आरके डिजिटल स्टूडियो ,
द इंटरनल न्यूज, रेडियो सिटी 91.1 एफएम, डीजे रजत तोमर सहित अन्य सहयोगियों के प्रतिनिधियों का मोमेंटो प्रदान कर आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में राजेश चूरा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी,
असिटेंट गवर्नर सीमा गट्टानी,
रोटरी आद्या से प्रेसिडेंट भारती गहलोत, सचिव दीपिका चौधरी,
रोटरी मरूधरा अध्यक्ष कैलाश कुमावत,सचिव प्रेम जोशी, इनरवील क्लब ऑफ बीकानेर अध्यक्ष अर्चना जैन,सचिव मोनिका चौधरी और सभी कॉर्डिनेटर शकील अहमद, ओम बिहानी, अंबुज गुप्ता ,राहुल महेश्वरी, शिल्पा कुमावत, निशिता सुराणा, पुनीत हर्ष सहित अन्य ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
Add Comment