GENERAL NEWS

रोटरी मिडटाऊन की मेजबानी मे रोटरी नवपदाधिकारियों ने समझे क्लब संचालन के तौर तरीके

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रोटरी मिडटाऊन की मेजबानी मे रोटरी नवपदाधिकारियों ने समझे क्लब संचालन के तौर तरीके
बीकानेर।रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा रोटरी प्रांत 3053 के कार्यकारी वर्ष 2025-26 का संचालनकर्ताओं की हुई कार्यशाला आयोजित
बीकानेर, 2 दिसम्बर। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन की मेजबानी में रोटरी कार्यकारी वर्ष 2025-26 की एक विशेष कार्यशाला आयोजित हुई जिसमे बीकानेर के सभी रोटरी क्लबों से बने रोटरी जाॅन 1 के क्लब अध्यक्ष, सचिव, जोन 1 के रोटरी प्रांत 3053 के पदाधिकारीयों ने हिस्सा लिया।
रोटरी क्बल बीकानेर मिडटाउन के अध्यक्ष सीएस गिरीराज जोशी ने बताया क्लब की इस अवसर पर रोटरी प्रांत 3053 की आगामी प्रांतपाल अजमेर की रोटेरियन डाॅ निशा शेखावत द्वारा निर्धारित किये गये विभिन्न विषयों पर पूर्व अध्यक्षगणों तथा सचिवों ने अपने प्रायोगिक अनुभव को आधार पर विशेष सेशन लिये जिससे की आगमी अध्यक्ष, सचिव तथा प्रांतीय अधिकारी अपनी भूमिकाओं का बेहतर निर्वहन कर सके। कार्यशाला के दौरान डीजीई डाॅ निशा शेखावत के साथ पीडीजी एपी गुप्ता, राजेश चूरा तथा जोन 1 के काॅर्डिनेटर रोटे मनीष तापड़िया की भी विशेष भूमिका रही।
इस आयोजन के चेयरमेन रोटे ऋषि आचार्य ने बताया कि इस कार्यशाला में डीजीई द्वारा रोटरी रोड़ मेप – प्लान योर यर पर अपनी विशेष प्रस्तुति दी तथा रोटरी आद्या की पूर्व अध्यक्षा निशिता सुराणा ने सहप्रांतपाल, रोटे दिनेश आचार्य ने अध्यक्षगणों, रोटे ऋषि आचार्य द्वारा सचिवों को कार्यकाल के दौरान आने वाले के चैलेंजेज को कैसे पूरा किया जाए पर विशेष प्रस्तुति दी। रोटे अम्बुज गुप्ता द्वारा प्रभावी लीडरशीप, रोटे मनोज कुड़ी द्वारा एक वाइब्रेंट निर्माण में क्लब सदस्यता मे बढ़ावा तथा उनमे ऊर्जा के संचरण पर व्याख्यान, रोटे किशन मूंधड़ा द्वारा ब्रांडिंग, मार्केटिंग तथा प्रभावी जनछवि निर्माण करने, रोेटे प्रदीप लाठ द्वारा बेहतर रणनीति के तहत क्लब के उद्देश्य निर्धारण और पूर्ति पर उद्बोधन दिया। कार्यशाला के दौरान रोटे किशोर सिंह राजपुरोहित द्वारा एक सफल लीडर मे क्या होना चाहिए विषय पर अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन रोटे आनन्द आचार्य द्वारा किया गया।
क्लब सचिव नवरतन अग्रवाल ने बताया कि आयोजन की शुरूआत माँ सरस्वती व रोटरी संस्थापक पोल हेरिस के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कीया गया तथा क्लब के पूर्व सचिव रोटे राजेश पारीक द्वारा ईश प्रार्थना व क्लब के आगामी अध्यक्ष रघूवीर झंवर द्वारा रोटरी चतुर्दिक का वाचन किया गया तथा इसके उद्भव और महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर रोटरी क्लब नसीराबाद के नवनीत राठी व रोटे रविन्द्र मित्तल के साथ बीकानेर रोटरी क्लबों से नेत्तृत्वकर्ता रोटे सुरेश चूरा, दीनदयाल व्यास, पंकज पारीक, सूनील चमड़िया, विपिन्न लढ्ढा, प्रदीप लाठ, किशन मूंधड़ा, संगीता शेखावत, आलोक प्रताप सिंह, विनोद दम्मानी, रूचि दफ्तरी, भारती गहलोत, अमित नवाल, ओम बिहाणी, विनय गर्ग, पारूल अग्रवाल, सीए अजय पुरोहित, मेजबान क्लब के विमल चांडक, गुलाब सोनी, श्रीलाल चांडक, शशि बिहाणी, प्रभु सेन, मोहित करनाणी ने शिरकत की।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया इससे पूर्व क्लब सचिव नवरतन अग्रवाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया था सभी वक्ताओं के साथ संचालनकर्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!